
स्वच्छता एवं पोषण के लिए काम करने वाले पुरस्कृत

बरबीघा।
2 अक्टूबर 2018 गाँधी जी के 150 वी पुण्य तिथि को लेकर प्रखंड कार्यालय बरबीघा में पुरस्कार सह सम्मान समारोह का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी के अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना, सात निश्चित योजना, स्वच्छ भारत अभियान सह लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं पोषण अभियान के अंतर्गत चलाये जा रहे पोषण माह में उत्कृष्ट कार्य एवं प्रदर्शन करने वाले सभी विभागों के कर्मी को सम्मानित किया गया।
मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गांधी पर विचार भी लोगों को सुनाए गए।
जिसमें उन्होंने कहा कि गंदगी, दहेज प्रथा, बाल विवाह, मध निषेध के विरुद्ध एकजुट होकर ही हमलोग गाँधी जी को एक सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।
प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बाल विवाह, दहेज प्रथा एवं शराब बंदी पर उपस्थित सभी लोगों को सपथ दिलवाया गया एवं संबोधित करते हुए कहा कि समावेशी समाज का विकास तभी माना जायेगा जब चारो तरफ स्वच्छता का वातावरण हो, सामाजिक कुरीतियों से मुक्त समाज हो, लड़का -लडकी में कोई भेद भाव न हो।
सरकारी योजनाओं में सबका भागीदारी सुनिश्चित हो। लोग सरकारी योजनाओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें। योजना के बारे में समझे तभी एक स्वस्थ और सशक्त समाज का निर्माण हो सकता है ।
इस सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी कर्मी दिन रात मेहनत करके कार्यों को करते हैं। इनकी कार्य क्षमता बनी रहे इसके लिए जरूरी है कि समय समय पर उनकी कार्यों को सराहा जाय और सम्मानित भी किया जाय ताकि उनका मनोबल बढ़ा रहे और अपने कार्यों को सही समय पर संपादित करते रहे।

इस मोके पर स्वच्छता में किये गए कार्यों के लिए सभी पंचायत के मुखिया, प्रमुख, उपप्रमुख, प्रखंड समन्वयक को सम्मानित किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए इंदिर आवास सहायक, रोजगार सेवक, प्रोग्राम पदाधिकारी, डेटा ऑपरेटर को समानित किया गया एवं सात निश्चित योजना के लिए पंचायत सचिव, जे0ई0 एवं डेटा ऑपरेटर को सम्मानित किया गया।
पोषण माह में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डॉ0 फैज़ल अरसद, पिरामल फाउंडेशन के नीरज कुमार, अमन कुमार, आबिद आलम, इंदु कुमारी, विनोद कुमार, जीविका कर्मी के साथ साथ सेविका और आशा को सम्मानित किया गया।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें




Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!