• Thursday, 25 April 2024
कर्ज लेकर नहीं लौटाने वाले किसानों को खोज रही पुलिस, कुर्की जब्ती भी संभव

कर्ज लेकर नहीं लौटाने वाले किसानों को खोज रही पुलिस, कुर्की जब्ती भी संभव

DSKSITI - Small

कर्ज लेकर नहीं लौटाने वाले किसानों को खोज रही पुलिस, कुर्की जब्ती भी संभव  

 
शेखपुरा
 
शेखपुरा जिले में कर्ज लेकर नहीं लौटाने वालों को पुलिस खोज रही है। बैंक के पदाधिकारी पुलिसकर्मियों के साथ घर पर जाकर कर्ज लौटाने के लिए कह रहे हैं। सभी के विरुद्ध वारंट भी जारी किया गया है। 4 फरवरी को निलाववाद के तहत जयरामपुर थाना क्षेत्र के तोयगढ़, पांक और जगदीशपुर गांव में ऐसे वारंटियों को खोजने के लिए पुलिस पहुंची।
ज्यादातर लोग घर से गायब पाए गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सोनी कुमारी ने बताया कि बैंक से कर्ज लेकर   नहीं लौटाने वालों  के विरुद्ध नीलामवाद चलाया गया। इसी में 4 फरवरी को तोयगढ़, पांकपर, जगदीशपुर इत्यादि गांव में भारतीयों के विरुद्ध पुलिस घर पर पहुंची। ज्यादातर लोग घर से गायब पाए गए।  
 बताया कि मोबाइल के माध्यम से ऐसे वारंटी से बातचीत हुई है। दो-चार दिनों में पैसे लौटाने की बात सभी के द्वारा कहा गया है।
 
 
DSKSITI - Large

 
सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि घर पर नहीं मिलने वालों के परिवार वालों को बताया गया कि कर्ज नहीं लौटाने के बाद वारंट जारी हो गया है। वारंट में भी वे लोग ध्यान नहीं देंगे तो कुर्की जब्ती भी जारी किया जा सकता है । इसके प्रति सभी को जागरूक किया गया।
 

जिलाधिकारी ने भी कर्ज चुकाने की  अपील किया

 
इस संबंध में डीपीआरओ ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा लोगों से अपील की गई है कि सरकारी ऋण को लौटा दे। जो भी व्यक्ति लोन लिए है उनको जल्द से जल्द इसे जमा करा देना चाहिए।
new

SRL

adarsh school

st marry school
कर्ज लेकर नहीं लौटाने वाले किसानों को खोज रही पुलिस, कुर्की जब्ती भी संभव
कर्ज लेकर नहीं लौटाने वाले किसानों को खोज रही पुलिस, कुर्की जब्ती भी संभव

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like