 
                        
        हड़कंप!! कर्तव्यहीनता के आरोप में थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, होगी विभागीय कार्यवाई।
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा पुलिस कप्तान दयाशंकर ने कर्तव्य हीनता के आरोप में चेवाड़ा थाना अध्यक्ष हेमंत कुमार को लाइन हाजिर करते हुए नौकरी से बर्खास्तगी के लिए प्रपत्र क गठित करने की विभागीय कार्रवाई शुरू किए जाने की बात कही।

इंस्पेक्शन में पकड़ी गड़बड़ी
इसकी जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान ने बताया कि चेवाड़ा थाना का इंस्पेक्शन सोमवार को किया गया और इंस्पेक्शन में स्टेशन डायरी करंट मेंटेन नहीं होने की वजह से यह कार्रवाई की गई है।
साथ ही साथ थाना के अनेक पंजी में भारी गड़बड़ी पाई गई जिसकी वजह से थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर करते हुए विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
 
                                
                                
                                                पुलिस कप्तान ने कहा कि थाना अध्यक्ष की जिम्मेवारी थाने को सुचारू रूप से संचालित करने की है और ऐसे में गड़बड़ी पाई जाएगी तो किसी पर भी यह गाज गिर सकता है।

हड़कंप मचा
थाना अध्यक्ष को लाइन हाजिर कर विभागीय कार्रवाई की खबर फैलते ही पुलिस विभाग में खलबली मच गई है। बता दें कि पिछले दिनों पुलिस कप्तान के द्वारा और किसी भी तरह के आरोप लगने पर तत्काल कई कार्रवाई की है जिसमें वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों को भी लाइन हाजिर करने का मामला शामिल है।
पुलिस कप्तान ने पहल कर पुलिस के वेतन निकासी में गड़बड़ी का मामला भी पकड़ा था जिसमें पचास लाख से अधिक की गड़बड़ी सामने आई थी और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            