• Sunday, 31 August 2025
प्रधानमंत्री आवास योजना में जिले का गिरा रैंक, प्रखंड विकास पदाधिकारी का वेतन बंद

प्रधानमंत्री आवास योजना में जिले का गिरा रैंक, प्रखंड विकास पदाधिकारी का वेतन बंद

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा।

जिला पदाधिकारी योगेन्द्र सिंह शेखपुरा के अध्यक्षता में आज समाहरणालय के श्रीकृष्ण सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की गई। सुनिल कुमार आवास सहायक, पंचायत मालदह के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में 20 प्रतिशत से अधिक कार्य किया गया है। जिसको जिलाधिकारी ने सम्मानित करने का निर्देश उपविकास आयुक्त को दिया।

जबकी मेंहुंस एवं कैथवां के कुन्दन कुमार प्रतिनियुक्त आवास सहायक का कार्य अतिन्यून पाया गया है। जिसको जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लिया है और दोनों आवास सहायकों को बर्खास्तगी करने का चेतावनी दिये है।

जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास येाजना को शतप्रतिशत निर्माण के लिए नियंत्रण एवं समन्वय करना सुनिश्चित करें।

शेखपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना में सबसे फिस्सडी है। सबसे नीचे से 05 पंचायत शेखपुरा प्रखंड का ही है। सभी आवास सहायक को चेतावनी दिया गया है कि लक्ष्य के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें अन्यथा बाहर का रास्ता दिखया जायेगा।

इसके कारण जिले का रैकिंग 03 से 05 हो गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी, शेखपुरा का वेतन बंद करने का आदेश दिया गया।

जिले में 4277 प्रधानमंत्री आवास का लक्ष्य है जिसके विरूद्ध अवबतक 2032 आवास का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। दीपावली तक शत प्रतिशत आवास निर्माण पूर्ण करने के लिए कई निर्देश दिये।

जिले में अबतक प्रथम किस्त 3912, द्वितीय किस्त 3226 एवं तृतीय किस्त 2166 को सुलभ करा दिया गया है। सभी निर्मित प्रधानमंत्री आवास के आगे सूचना पट लगाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि काम करते हैं तो उसका प्रदर्शन भी करायें। प्रधानमंत्री आवास निर्माण एवं मनरेगा में जिला का प्रदेश में प्रथम स्थान है।

DSKSITI - Large

आज की बैठक में निरंजन कुमार झा उप विकास आयुक्त, सत्येंन्द्र त्रिपाठी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, सत्येंन्द्र प्रसाद जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी के साथ-साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From