• Thursday, 16 October 2025
प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा में धूमधाम से मनाई गई दिनकर जयंती

प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा में धूमधाम से मनाई गई दिनकर जयंती

Vikas

बरबीघा।

प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा में रविवार को दिनकर जयंती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुरेश कुमार राय, संयुक्त सचिव बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ रहे तथा विशेष अतिथि सतीश कुमार डीपीओ शेखपुरा थे।

जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजनीति कुमार, अध्यक्ष रवि कुमार , एसकेआर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य रामविलास सिंह थे।

इस अवसर पर अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक राजकुमार प्रसाद सिंह, श्रवण कुमार सिंह, डॉ कमलेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव विशाल,

जिले के सभी स्कूलों से आए तमाम शिक्षक और शिक्षकों पर कर्मचारी उपस्थित थे।

सबसे पहले मुख्य अतिथियों द्वारा माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के बाद आचार्य गोपाल जी द्वारा मंगलाचरण, विद्यालय की छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत तथा विद्यालय के प्रचार्य सैयद जुनैद हसन वारसी के द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया।

उसके बाद मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह तथा अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।

आचार्य गोपाल जी के द्वारा लिखी गई पुस्तक यह जीवन रंगोली का विमोचन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं का संगीत शिक्षक प्रभाकर त्रिवेदी और अनुपम कुमार ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी।

शिक्षिका सह कवित्री ममता कुमारी ने बड़े ही मार्मिक ढंग से दिनकर जी पर स्वरचित कविता सुनाई। कमलेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, विजय राम रतन आदि कवियों ने अपनी अपनी कविता का पाठ किया।

DSKSITI - Large

मुख्य अतिथि ने कहा कि दिनकर कर्म के पुरोधा थे। वह सभी क्षेत्रों में लिखने वाले थे। उन्होंने यह दिखाया कि कवि सिर्फ कविता तक सीमित नहीं रहता है बल्कि संस्कृति के संपूर्ण विकास में उसका योगदान होता है।

जिस तरह दिनकर जी ने अर्जुन और कृष्ण की गुणगान ना करके रश्मिरथी में कर्ण का गुणगान किया यह काबिले तारीफ है। शिक्षक संघ के अध्यक्ष रवि कुमार ने कहा कि इस विद्यालय में दिनकर की आत्मा निवास करती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रवि कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरीय शिक्षक संजय कुमार ने किया।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like