 
                        
        इंटर की परीक्षा में 112 परीक्षार्थी रहे गायब, 9609 को देनी थी परीक्षा
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा जिला मुख्यालय सहित बरबीघा प्रखंड मुख्यालय में इंटर की परीक्षा में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में परीक्षार्थी पहुंचे और प्रथम पारी की परीक्षा ली गई। दूसरी पारी की परीक्षा संचालित हो रही है। हालांकि परीक्षा में विभिन्न केंद्रों पर कुल 112 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।


इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया है कि जिले में यह परीक्षा 03 फरवरी से प्रारंभ होकर 13 फरवरी तक जिला के 12 परीक्षा केंद्रों पर संचालित होंगी जिसमें 9609 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रथम पाली की परीक्षा 09.30 बजे पूर्वा॰ से 12.45 बजें अप॰ तक तथा द्वितीय पाली 01.45 बजें अप॰ से 05.00 बजें अप॰ तक सभी परीक्षा केंद्रों पर संचालित होंगी।
कहाँ कहाँ है सेंटर
 
                                
                                
                                                जिले में 12 केंद्रों पर परीक्षा ली जायेंगी जो निम्न प्रकार है:-रामाधीन काॅलेज-974, संजय गाॅधी महिला स्मारक काॅलज-995, इस्लामियाॅ हाई स्कूल-805, मुरलीधर मुरारिका-610, डी॰एम॰ हाई स्कूल-802, बरबीघा हाई स्कूल -1060, एस॰के॰आर॰ काॅलेज-1060, टाउन हाई स्कूल-687, राजराजेश्वरी हाई स्कूल-696, एसएडीएम शेखपुरा-882, तैलिक बालिका उच्च वि़द्यालय-632, अभ्यास मध्य विद्यालय-406 कुल- 9609 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए चार स्तरीय दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है सभी परीक्षा केंद्रों पर चार-चार स्टैटिक दण्डाधिकारी पाॅच जोनल दण्डाधिकारी एवं सुपर दण्डाधिकारी तीन एवं गश्ती-सह-उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी चार की प्रतिनियुक्ति की गई है।



इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            