• Monday, 01 September 2025
दर्दनाक: हत्या कर युवती की लाश को खेत में फेंका, नोच-नोच कर खा गए कुत्ते, साइबर अपराधियों का इलाका

दर्दनाक: हत्या कर युवती की लाश को खेत में फेंका, नोच-नोच कर खा गए कुत्ते, साइबर अपराधियों का इलाका

stmarysbarbigha.edu.in/

दर्दनाक: हत्या कर युवती की लाश को खेत में फेंका, नोच-नोच कर खा गए कुत्ते, साइबर अपराधियों का इलाका 

 
 
शेखोपुरसराय, शेखपुरा
 
शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के शेखोपुरडीह गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आया है। इस घटना में एक युवती की हत्या करके लाश को खेत में फेंक देने और उसे लाश को कुत्ते के द्वारा नोच-नोच कर खा जाने का मामला सामने आया है। बुधवार की सुबह में लाश के कंकाल को पुलिस ने बरामद किया है। लाश में केवल कंकाल ही बचा है । वहीं लाश को बीते तीन-चार दिनों से गांव वालों के द्वारा देखा जा रहा था।  भय के वजह से पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी जा रही थी।
 
मीडिया रिपोर्ट  में बात आने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। जिसके बाद रात भर लाश को खोजा गया परंतु पता नहीं चला। बुधवार की सुबह थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार स्वयं मौके पर जाकर छानबीन किए तो लाश का पता चला। लाश का पूरा हिस्सा जानवर के द्वारा नोच नोच कर खा लिया गया है। जंगलनुमा क्षेत्र होने की वजह से इन क्षेत्र में जंगली कुत्ते, सियार और जंगली सूअर के होने की भी सूचना लगातार रही है।
 

केवल कंकाल बचा हुआ

DSKSITI - Large

थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि केवल कंकाल बचा हुआ है। आसपास महिला के कपड़े बिखरे हुए हैं। जिससे महिला होने का अनुमान लगता है । फॉरेंसिक जांच के बाद ही सारा मामला सामने आएगा। पोस्टमार्टम करने की स्थिति में भी लाश नहीं है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। उधर, अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी युवती के हत्या करने के बाद दूर से लाकर लाश को छुपाने के उद्देश्य खेत में फेंक दिया गया । यह भी बताया जा रहा है कि पिछले तीन-चार दिनों से चरवाहा इस पर नजर पड़ी । गांव में सभी लोग इसको जान रहे थे। डर से पुलिस को किसी के द्वारा सूचना नहीं दी जा रही थी।
 

साइबर अपराधियों का इलाका है

 
यह इलाका पूरा साइबर अपराधियों का इलाका है। पैसे के दम पर साइबर अपराधियों के द्वारा नर्तकियों को भी डांस के लिए बुलाया जाता है। कई तरह के अनैतिक काम भी होते हैं। साइबर अपराध के इलाके में इस तरह से लाश मिलने से सनसनी है।
new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like