
प्रधानमंत्री योजना में इनलोगों ने किया बेहतरीन काम तो मिला पुरस्कार

बरबीघा।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह रेफ़रल अस्पताल बरबीघा में प्रत्येक माह के 9वी तरीख को भारत सरकार के द्वारा संचालित कार्यक्रम प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत आज बरबीघा अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान एक उत्सव की तरह मनाया गया।
इस गतिविधि को लेकर प्रशानिक पदाधिकारी डॉ0 फैसल अरसद काफी मुस्तैद दिखे इनके द्वारा दूर-दूर से आए गर्भवती महिलाओं एवं उनके साथ अभिभावकों के लिए टेंट कुर्सी, ठंडे पानी की व्यवस्था की गई।
डॉ0 श्रीमती नूर फातिमा के नेतृत्व में प्रसव पूर्व जाँच के लिए अलग अलग काउंटर बनाया गया जिसमें वजन,एब्डॉमिनल चेक अप,ब्लड प्रेशर,शुगर, एच0आई0वी0, हेपेटाइटिस,सहित अन्य जरूरी जाँच की गई। इस शिविर में कुल 372 गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जाँच एवं आयरन कैल्शियम की गोली सहित अन्य जरूरी दवा वितरण किया गया।
इस दौरान उच्च खतरे के लक्षण वाली कुल 29 गर्भवती महिलाओं की पहचान की गई।इस शिविर में जिला से आये सिविल सर्जन डॉ0 श्री मृगेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि जाँच के साथ अस्पताल से जो आयरन कैल्शियम की गोली मिलता है उसका सेवन जरूर करें और हरी साग सब्जियों को भी अपने खान पान में शामिल करें जिससे आपके और आपके पेट में पल रहे बच्चे को एनिमिया,कुपोषण से बचाया जा सकता है।
प्रधनमंत्री आयुष्मान भारत के बारे में जानकारी देते हुए बताये की जिनको गोल्डेन कार्ड बन गया है वो कार्ड जरूर लेकर आये ताकि योजना के तहत मुफ्त में सारी सुविधाएं मुहैया कराई जा सके। और जिनको नहीं बना है वो राशन कार्ड, आधार कार्ड के साथ माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा भेजे गए पत्र के साथ अस्पताल आये और गोल्डन कार्ड निःशुल्क बनवाये पदाधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि जल्द ही अस्पताल में सीजीरियन सेवा चालू किया जाएगा इसको लेकर डॉ0 फैसल अरसद के देख रेख में तैयारी की जा रही है। इसके बाद सिविल सर्जन डॉ0 श्री मृगेन्द्र प्रसाद सिंह,जिला लेखा पदाधिकारी श्री अभिजीत कुमार, प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ0 श्री फैसल अरसद,अस्पताल प्रबंधक राजन कुमार द्वारा स्वास्थ्य सेवा में उत्कृष्ट योगदान को लेकर उखदी उप स्वास्थ्य केंद्र के ए0एन0एम0 श्रीमती सनेहलता कुमारी सह कुल पाँच आशा क्रमशः नारायणपुर की आशा उषा कुमारी, तेउस की आशा सरिता कुमारी, रमजानपुर की उषा कुमारी एम्बुलेंस ई0एम0टी0कुंदन झा, आर0बी0एस0के0आयुष डॉ0 रणधीर राज, परिचारी ज्योति कुमार एवं केयर इंडिया के अमन कुमार, पिरामल फाउंडेशन के नीरज कुमार को पुरस्कृत किया गया।

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!