• Wednesday, 08 May 2024
बिहार: ग्रेजुएशन में एडमिशन कराना है तो 28 जून तक कर लीजिए ऑनलाइन।

बिहार: ग्रेजुएशन में एडमिशन कराना है तो 28 जून तक कर लीजिए ऑनलाइन।

DSKSITI - Small

पटना। एडिटोरियल डेस्क

कॉलेज में एडमिशन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। स्टूडेंट्स 19 से 28 जून तक एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। बिहार बोर्ड इस संबंध में सोमवार को तिथि जारी कर दी है।

www.ofssbihar.in पर जा कर सामान्य आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। फर्म भरने से पहले प्रोस्पेक्टस जरूर पढ़ ले। स्टूडेंट्स को फॉर्म भरने के समय आरक्षण एवं कोटा के संबंध में भी जानकारी देनी होगी।

20 कॉलेज में चुने विषय

फॉर्म भरते समय अधिकतम 20 संस्थान और 20 संकाय का चयन कर सकते हैं। एक कॉलेज में एक विषय का विकल्प चुन सकता है। एक कॉलेज में एक विषय एक विकल्प ही माना जायेगा।

आवेदन करते समय फीस का भुगतान एसबीआई या इलाहाबाद बैंक में कैश ई-चालान के माध्यम से जमा होगा। वहीं स्टूडेंट्स किसी भी बैंक के नेट बैकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से फीस भुगतान कर सकते हैं।

हेल्प नंबर भी किया गया जारी

आवेदन फॉर्म भरने में कोई परेशानी हो तो इसके लिए हेल्प सेंटर नंबर 0612-2230009 पर संपर्क कर सकते हैं।

इसके साथ ईमेल ofsshelp@biharboardonline.com पर भी समस्याओं की जानकारी दे सकते हैं।

इन यूनिवर्सिटी के लिए भरें फॉर्म

1.ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, दरभंगा

2.पूर्णिया यूनिवर्सिटी, पूर्णिया,

3.भूपेंद्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी, मधेपुरा

4.वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी, आरा

DSKSITI - Large

5.बाबा साहब भीम राव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, मुजफ्फरपुर

6.मगध यूनिवर्सिटी, गया

7.जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा

8.मुंगेर यूनिवर्सिटी, मुंगेर

9.पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी, पटना

10.तिलका मांझी यूनिवर्सिटी, भागलपुर

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like