इंटर परीक्षा के पहले दिन कई परीक्षार्थी परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित, रोते रहे परीक्षार्थी
इंटर परीक्षा के पहले दिन कई परीक्षार्थी परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित, रोते रहे परीक्षार्थी
शेखपुरा
इंटर परीक्षा के पहले दिन कई परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से विलंब से पहुंचने पर परीक्षा से वंचित रह गए। परीक्षा से वंचित रहने के बाद कई छात्राएं रोती दिखाई दी।
शेखपुरा के RD कॉलेज के पास रोड पर बैठी छात्राएं, परीक्षा से हुई वंचित pic.twitter.com/wzmO2rZ12I
— SNEWS: भरोसे की खबर (@snews_live) February 1, 2025
तो कई छात्राओं के द्वारा सड़क पर बैठकर रोड जाम कर दिया गया । बाद में पुलिस और प्रशासन के हस्तक्षेप से मामला शांत कराया गया । सबसे अधिक हंगामा जिले के रामाधीन कॉलेज में हुआ।
शेखपुरा के RD कॉलेज के पास रोड पर बैठी छात्राएं, परीक्षा से हुई वंचित pic.twitter.com/wzmO2rZ12I
— SNEWS: भरोसे की खबर (@snews_live) February 1, 2025
यहां कई परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर विलंब से पहुंचे । 9:00 बजे परीक्षा केंद्र पहुंचना था पर विलंब से पहुंचने पर दरवाजा बंद कर दिया गया।
जिसके बाद सभी परीक्षा से वंचित रह गए । परीक्षा से वंचित परीक्षार्थी सड़क पर धरना पर बैठ गए और कॉलेज मोड पर रोड जाम कर दिया ।
जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी राहुल कुमार दलबल के साथ पहुंचे और समझा कर मामला को शांत कराया गया।
पुलिस के द्वारा हल्का बल प्रयोग भी किया गया । जिला मुख्यालय के एसएडीएन स्कूल सहित अन्य जगहों पर भी यह स्थिति देखी गई।
उधर इसी तरह की स्थिति जिले के बरबीघा के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर देखने को मिला।
श्री कृष्णा राम रुचि कॉलेज में भी निर्धारित समय से विलंब से पहुंचे कई परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित रह गए। जिले के अन्य केंद्रों पर इसी तरह की स्थिति देखी गई। ज्यादातर परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर विलंब से पहुंचने का कारण रोड जाम बताते रहे। कुछ परीक्षार्थियों ने बताया कि शेखपुरा के बुधौली मोड पर जबरदस्त जाम लग रहा है। जिससे परेशानी हुई। उधर, कई परीक्षा केंद्रों पर अंतिम अंतिम समय तक मोबाइल पर वायरल प्रश्न और उसके उत्तर आने का इंतजार परीक्षार्थी करती रहे। जब उनके मोबाइल पर वायरल प्रश्न उत्तर आ गया तब वे उसे नोट किया अथवा याद करते हुए परीक्षा केंद्र में गए। इस वजह से भी काफी विलंब हुआ।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!