• Sunday, 31 August 2025
7 नवंबर को प्रधानमंत्री आवास योजना से बने घर में हजारों लोग करेंगे गृह प्रवेश..तैयारी.

7 नवंबर को प्रधानमंत्री आवास योजना से बने घर में हजारों लोग करेंगे गृह प्रवेश..तैयारी.

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा।

समाहरणालय सभागार मे सोमवर के दिन जिले में चल रही विकास कार्यों की समीक्षा बैठक डीएम योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की जानकारी देते हुए डीडीसी निरंजन कुमार झा ने बताया कि जिले के सभी बीडीओ को उनके प्रखण्ड में दिए गए कुल लक्ष्य के विरुद्ध अस्सी प्रतिशत प्रधानमंत्री आवास योजना को पूर्ण करके अगले 7 नवम्बर के दिन समेकित रूप में गृह प्रवेश करवाना है।


रोज दीजिये फीडबैक

उन्होंने बताया कि बीडीओ आवास सहायकों को प्रतिदिन क्षेत्र में भेजकर उनका फीडबैक लेंगे। वे क्षेत्र में गए सभी आवास सहायकों से हरदिन कितने घरों का निरीक्षण किया, कितने लाभुकों को उक्त तिथि को प्रथम , द्वितीय या तृतीय क़िस्त की राशि भुगतान करवाया,कितने आवास को पूर्ण करवाया,कितने घरों के ऊपर 7 नवम्बर के दिन गृह प्रवेश करने से सम्बंधित श्लोगन लिखा गया। इन बातों को प्रधानमंत्री आवास योजना के वाट्सअप ग्रुप पर प्रति दिन अपलोड करेंगे।

शौचालय भुगतान में लाएं तेजी

स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण का प्रोत्साहन राशि भुगतान करने में तेजी लाने और इसकी भी सूचना वाट्सएप ग्रुप पर अपलोड करने का निर्देश दिया। डीडीसी ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत सभी पीओ को एक माह के अंदर आवास सॉफ्ट के अनुरूप नरेगा सॉफ्ट पर भी आवास पूर्ण कराते हुए लाभुकों को निर्धारित नब्बे दिन का मजदूरी का भुगतान कराना सुनिश्चित करेंगे। कार्य मे कोताही बरतने पर उनके विरुद्ध स्थानीय स्तर पर कार्रवाई करते हुए विभाग को पत्र लिखने की चेतावनी दी गई।

बैठक में निरंजन कुमार झा उप विकास आयुक्त, सत्य प्रकाश शर्मा अपर समाहर्ता, प्रमोद कुमार गोपनीय प्रभारी, सत्येंन्द्र त्रिपाठी जिला अल्प संख्यक कल्याण पदाधिकारी, सत्यंेन्द्र प्रसाद जिला सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी प्रोग्राम पदाधिकारी उपस्थित थे।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From