
No Entry खत्म!! वन वे शुरू!! शेखपुरा और बरबीघा नगर परिषद का मामला…
शेखपुरा।
सड़क सुरक्षा को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने रोड जाम और अतिक्रमण की समस्या के मुद्दे पर नो एंट्री को संशोधित करते हुए वन वे रूट को चालू करने का निर्णय लिया है।
इस बैठक में जिलाधिकारी ने वनवे चालू करने का आदेश 6 अगस्त से दिया है। जिला अधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार सोमवार से वन वे रूट लागू हो जाएगा जिसमें शेखपुरा की तरफ से आने वाले भारी वाहन शेखपुरा नगर परिषद होते हुए बरबीघा मिशन ओपी होते हुए बिहारशरीफ की तरह जाएगी।
साथ ही श्री कृष्ण चौक (हटिया मोड) होते हुए भी भाड़ी वाहन सरमेरा की तरफ जाएगी।
वन वे रूट लागू
वन वे रूट लागू होते हुए बिहार शरीफ की ओर से आने वाले भारी वाहन और सरमेरा की ओर से आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है।
निर्णय में शेखोपुरसराय की ओर से बरबीघा की तरफ आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। जिलाधिकारी के समीक्षा बैठक में लिए गए निर्णय के बाद सोमवार से नो एंट्री खत्म हो जाएगा।