 
                        
        कंफ्यूज हो जाएंगे: राष्ट्रीय राजमार्ग है या तालाब का नजारा, पूछ रहे है लोग
 
            
                बरबीघा, शेखपुरा
बिहार के शेखपुरा जिले के बरबीघा में इस तस्वीर को देखकर आप कंफ्यूज हो जाएंगे कि यह राष्ट्रीय राजमार्ग है अथवा किसी तालाब या पोखर का नजारा। परंतु आप हकीकत जान लीजिए। यह पूरी तरह से सही है कि यह राष्ट्रीय राजमार्ग है। इस राजमार्ग की संख्या राष्ट्रीय राजमार्ग 82 है।
 
 
यह नजारा बरबीघा के श्री कृष्ण चौक से होते हुए लाला बाबू चौक, थाना चौक, प्रखंड कार्यालय, नगर परिषद कार्यालय, नारायणपुर मोहल्ला इत्यादि में देखने को मिल जाएगा। 3 किलोमीटर तक सड़क कम और गड्ढे अधिक मिलेंगे। कई सालों से यह नजारा है। एक दिन की यह  तस्वीर नहीं है। मांग उठने पर इसमें थोड़ी बहुत गिट्टी गिराकर पैचअप कर दिया जाता है परंतु सड़क निर्माण का काम बाधित है।

सांसद ने दिया था भरोसा
स्थानीय विधायक से तो लोगों ने उम्मीद  ही छोड़ दी है। सांसद चंदन कुमार ने इस सड़क के निर्माण का भरोसा दिया था।  वह नवादा लोकसभा से लोजपा के सांसद हैं और सक्रिय भी रहते हैं। उनके द्वारा लगातार इस पर पहल की जा रही है परंतु राष्ट्रीय राजमार्ग के पदाधिकारी अपनी भूमिका सक्रिय नहीं कर रहे हैं नतीजा कि आम लोगों को इस सड़क पर चलना दूभर हो गया है। हलांकि सांसद ने पूछे जाने पर कहा की टेंडर का काम हो गया है। निर्माण का काम शुरू होगा।
                    
मंत्रियों को ट्विटर पर लोग कर रहे टैग
 
                                
                                
                                                बिहार सरकार के सड़क निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव और भारत सरकार के मंत्री नितिन गडकरी को बरबीघा के लोग ट्विटर पर इस सड़क के निर्माण की मांग उठा रहे हैं। ट्विटर पर यह मामला ट्रेंड कर रहा है। 1 साल पूर्व नंदकिशोर यादव को ट्विटर पर टैग किए जाने पर उनके द्वारा सड़क को रोडेबल बना देने की बात कही गई थी। परंतु सड़क की वास्तविक स्थिति तस्वीर खुद बयान कर रही है। पता नहीं कब कोई उद्धारक आएगा, कोई मसीहा आएगा और इस सड़क का निर्माण संभव हो सकेगा।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!

 
                                                                                                                                            