• Sunday, 31 August 2025
मुजफ्फरपुर: थार में आग लगने से अफरा-तफरी, सवारों ने कूदकर बचाई जान

मुजफ्फरपुर: थार में आग लगने से अफरा-तफरी, सवारों ने कूदकर बचाई जान

stmarysbarbigha.edu.in/

थार में आग लगने से अफरा-तफरी, सवारों ने कूदकर बचाई जान

 

मुजफ्फरपुर

 

मुजफ्फरपुर जिले के एनएच-57 पर पीरौछा चौक के पास एक थार गाड़ी में अचानक आग लग गई, जिससे हाईवे पर हड़कंप मच गया। घटना के समय गाड़ी में मौजूद रामपुर हरि थाना क्षेत्र के गौरीगामा गांव निवासी प्रिंस कुमार और अभिजीत कुमार ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।

 

आग बुझाने में जुटी दमकल और पुलिस टीम

स्थानीय लोगों की सूचना पर बेनीबाद थाना प्रभारी अभिषेक कुमार और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।

 

कारण का पता नहीं

DSKSITI - Large

थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले की जांच की जा रही है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

 

यह घटना दरभंगा से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही गाड़ी के साथ हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी में अचानक धुआं उठने के बाद आग भड़क उठी और कुछ ही मिनटों में पूरी गाड़ी आग की लपटों में घिर गई।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From