• Sunday, 18 May 2025
शेखपुरा में सब्जी व्यापारी की हत्या का खुलासा, चार गिरफ्तार

शेखपुरा में सब्जी व्यापारी की हत्या का खुलासा, चार गिरफ्तार

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा में सब्जी व्यापारी की हत्या का खुलासा, चार गिरफ्तार

 

शेखपुरा, 12 दिसंबर 2024: शेखपुरा जिले के जमालपुर बिगहा में सब्जी व्यापारी नटटु साव (48 वर्ष) की बर्बर हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने तकनीकी शाखा की मदद से इस घटना का सफल उद्भेदन किया।

 

 

पुलिस अधीक्षक बलि राम चौधरी ने कहा कि इस जघन्य हत्या के अपराधियों को कानून के दायरे में लाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। विशेष टीम ने मामले को सुलझाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

 

शेखपुरा पुलिस अपराध पर लगाम लगाने के लिए प्रतिबद्ध है और अन्य फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

नटटु साव की बेरहमी से हत्या

10 अक्टूबर 2024 को नटटु साव की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। मृतक, जो एक सब्जी व्यापारी था, हर दिन सुबह थोक सब्जी खरीदकर मंडी में छोटे व्यापारियों को बेचता था और रात में पैसे लेकर घर लौटता था। पुलिस के अनुसार, मंडी में काम करने वाले आरोपी मोहम्मद आदिल और उसके साथियों ने मृतक की दिनचर्या का पता लगाकर लूटपाट की योजना बनाई।

 

हत्या की रात, आदिल ने मृतक के मंडी से घर लौटने की सूचना अपने साथियों को दी। जमालपुर बिगहा स्थित कब्रिस्तान के पास इन अपराधियों ने नटटु साव को रोककर उसे खाने-पीने का प्रलोभन देकर एकांत में ले गए। वहां नारियल छीलने वाले कत्ता से उसकी हत्या कर दी और शव को कब्रिस्तान के पास गड्ढे में फेंक दिया।

गिरफ्तार आरोपी:

DSKSITI - Large

1. फुलचुन कुमार उर्फ पोचा (20 वर्ष), पिता अर्जुन महतो, निवासी मदारी, थाना सिरारी, जिला शेखपुरा।

2. छोटका कांचा मांझी, पिता नरेश मांझी, निवासी बिगहा जमालपुर, थाना व जिला शेखपुरा।

3. मोहम्मद आदिल, पिता मोहम्मद साबीर उर्फ मोहम्मद मुन्ना, निवासी बिगहा जमालपुर, थाना व जिला शेखपुरा।

4. प्रेम कुमार, पिता सतीश प्रसाद, निवासी जमाल

पुर, थाना व जिला शेखपुरा।

 

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From