
शेखपुरा।
जिले के चेवाड़ा प्रखंड के एकरामा पंचायत के मुखिया पिंकू सिंह की बर्खास्तगी की फाइल राज्य सरकार के पंचायती राज विभाग के द्वारा बढ़ा दी गई है। इसको लेकर विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंचायती राज विभाग ने राज्य भर के कुल 9 मुखिया को बर्खास्त करने की सिफारिश की है जिसमें एकरामा पंचायत के मुखिया पिंकू सिंह का भी नाम शामिल है।
डीएम ने की थी सिफारिश
बता दें कि जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा पिंकू सिंह को बर्खास्त करने की सिफारिश की गई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि मुखिया के द्वारा सात निश्चय योजना में नल जल इत्यादि में अनियमितता की जा रही है जिससे योजना का लाभ आम लोगों तक नहीं पहुंच रहा है। इसी आधार पर मुखिया को बर्खास्त करने की सिफारिश की गई थी जिसे पंचायती राज विभाग ने फाइल को बढ़ा दिया है।