• Sunday, 31 August 2025
DIG के पिता एवं सेवा निवृत विद्युत कर्मी के निधन पर शोक लहर

DIG के पिता एवं सेवा निवृत विद्युत कर्मी के निधन पर शोक लहर

stmarysbarbigha.edu.in/

DIG के पिता एवं सेवा निवृत विद्युत कर्मी के निधन पर शोक लहर 

 

बरबीघा,शेखपुरा 

 

शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र में विद्युत ऑफिस के बगल में रहने वाले जिले के सदर प्रखंड के पईन गांव निवासी 78 वर्षीय जय मंगल सिंह का रविवार को निधन हो गया । उनके निधन की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई । लोग अपनी संवेदना व्यक्त करने लगे । जय मंगल सिंह के पुत्र सुजीत कुमार खुफिया एजेंसी में डीआईजी के पद पर हैं। इससे पहले वे भागलपुर परिक्षेत्र के भी डीआईजी रह चुके हैं।

 

मिली जानकारी में जय मंगल सिंह अपने आवास पर ही रह रहे थे । इसी दौरान वे बाथरूम में पैर फिसलने से गिर पड़े और सिर में चोट लगने से उनकी तबीयत खराब हो गई । स्थानीय स्थल पर उनका इलाज के लिए पुनेसरा निवासी पिंटू सिंह के द्वारा ले जाया गया परंतु गंभीर स्थिति को देखते हुए पहले बाढ़ और फिर पटना ले जाया गया जहां रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके निधन की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । बड़ी संख्या में सोशल मीडिया पर भी लोगों ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की.

 

 

रविवार की देर शाम उनके पार्थिव शरीर को घर पर लाया गया । फिर सुबह में पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव सदर प्रखंड के पईन ले जाया गया। वहां से सिमरिया घाट ले जाया गया।

DSKSITI - Large

 

शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए उनके आवास पर वर्तमान मुखिया डॉक्टर दीपक कुमार, पईन गांव के सामाजिक कार्यकर्ता एवं जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि चंदन कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अजीत कुमार छोटू, पुनेसरा निवासी चंद्र सिंह इत्यादि उनके आवास पर पहुंचे और अपने संवेदना व्यक्त की।

 

बताया जाता है कि वह काफी जिंदा दिल आदमी थे । लोगों के बीच जहां में बैठते थे वहां सभी को हंसाते रहते थे। उनके मिलनसार स्वभाव की वजह से ही लोग आज  लोग को याद कर रहे हैं।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From