• Saturday, 23 November 2024
महागठबंधन का महाविजय: पुलिस जीप पे बैठ कर किया गया है दावा..बवाल..

महागठबंधन का महाविजय: पुलिस जीप पे बैठ कर किया गया है दावा..बवाल..

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय थाना पुलिस के जीप चालक सीट पर बैठे एक युवक रंजन कुमार के द्वारा वोट देने का निशान दिखाते हुए महागठबंधन के जीत के दावे करते हुए फोटो फेसबुक पर डाला गया है। यह तस्वीर चुनाव के दिन डाला गया है।

राजग के नेताओं द्वारा कहा जा रहा है कि यह चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया गया। फोटो स्क्रीन शॉट के साथ तेजी से व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल है और लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।

इस संबंध में पूछे जाने पर शेखोपुर सराय थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि थाना की जीप पर रंजन कुमार नामक कौन युवक है वह उनको नहीं पहचानते।

हालांकि विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रंजन कुमार ही पुलिस जीप का प्रायवेट चालक है जो लोकल शेखोपुरसराय का ही रहने वाला है। थाना में चालक रहते हुए भी यही जीप चलता है।

सूत्र बताते हैं कि रंजन कुमार थाना के प्रिय है। चुनाव के दिन कई बूथों पर इसके द्वारा वोट प्रभावित किया गया।

DSKSITI - Large

एनडीए समर्थक तेजी से इस फोटो को वायरल कर रहे हैं। उधर पुलिस अधीक्षक दयाशंकर को इस फोटो से अवगत करा दिया गया है।

बता दें कि चुनाव के दिन इसी थानाक्षेत्र के महबतपुर गांव में पुलिस ने गोली चलाई थी जिसके बाद बीजेपी नेता शंकर प्रिय ने स्थानीय पुलिस पे महागठबंधन के लिए वोट में मदद करने का आरोप भी लगाया गया था।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From