• Monday, 01 September 2025
मिशन परिवर्तन के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय बैठक सम्पन्न

मिशन परिवर्तन के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय बैठक सम्पन्न

stmarysbarbigha.edu.in/

बरबीघा

प्रखंड कार्यालय में मिशन परिवर्तन को लेकर बैठक का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी के अध्यक्षता में किया गया जिसमें पदाधिकारी द्वारा मिशन परिवर्तन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रथम चरण में कुल 15 आंगनवाड़ी, 5 उपस्वास्थ्य केंद्र, 5 स्कूलों को चयनित किया गया है जिसको आधारभूत सुविधाओं से सुसज्जित करते हुए गुणवत्तापूर्ण सुविधा लाभार्थियों को पहुँचाना सुनिश्चित किया जाएगा औऱ यह तभी सम्भव है जब सभी विभाग मिलकर इस कार्य को करने में अपनी भूमिका निभायेगे।

एवं पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि इससे सम्बंधित विकास कार्यों की समीक्षा प्रत्येक महीने की जायेगी।जिला से आये हुए जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री राकेश कुमार के द्वारा बताया गया कि सभी नामित पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक VHSND के दिन एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर आयोजित होने वाले समुदायिक गतिविधियों के दिन भ्रमण कर गुणवत्तापूर्ण सेवा उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे। पिरामल फाउंडेशन के नीरज कुमार द्वारा सभी आंगनवाड़ी, उपस्वास्थ्य केंद्रों एवं स्कूलों के वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया एवं विभाग वार आगे की कार्ययोजना के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया।

एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, जीविका से जागरूकता अभियान चलाने में सहयोग करने की अपील की गई। इस बैठक में पी0एच0ई0डी0, नगर एवं शहरी विकास कार्यपालक अधिकारी, मनरेगा प्रखंड प्रोग्राम ऑफिसर, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, जीविका बी0पी0एम0 उपस्थित रहे।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From