• Sunday, 31 August 2025
लॉक डाउन में नहीं थम रहा बैंकों की भीड़

लॉक डाउन में नहीं थम रहा बैंकों की भीड़

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा

लॉक डाउन की वजह से बैंक और csp में केंद्रीय योजनाओं की राशि निकालने वालों की भीड़ नहीं थम रही है। जिला मुख्यालय से लेकर नगर मुख्यालय तक में ऐसी भीड़ देखी जा रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति और भी अधिक खतरनाक है ।

DSKSITI - Large

गुरुवार को जिले के औंधे फरीदपुर गांव के पास कैनारा बैंक शाखा में भीड़ यह बताने के लिए काफी है कि गांव के लोग कितने अधिक संख्या में बैंक जुटकर कर जा रहे हैं। और 500-1000 रुपए निकालने की जिद पर अड़े हुए हैं.।

बैंक से जुड़े लोग बताते हैं कि जिनके खाते में 25000 और ₹50000 जमा है वह भी 500 अथवा ₹1000 राहत के रूप में आए राशि को निकालना चाहते हैं और इसके लिए घंटों बैंक में खड़े रहते हैं और भीड़ लगा देते हैं। बहुत बैंक कर्मियों के समझाने के बाद भी वह लोग दूर खड़े नहीं होते हैं जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From