• Monday, 01 September 2025
व्हाट्सएप ग्रुप बरबीघा चौपाल लॉक डाउन में घर घर पहुँचा रहा राशन …

व्हाट्सएप ग्रुप बरबीघा चौपाल लॉक डाउन में घर घर पहुँचा रहा राशन …

stmarysbarbigha.edu.in/

बरबीघा (शेखपुरा)

बिहार के शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड में संचालित व्हाट्सएप ग्रुप बरबीघा चौपाल के द्वारा लॉक डाउन में किसी को भूख से नहीं मरने देने के संकल्प के साथ अन्न यज्ञ योजना प्रारंभ की है । योजना में प्रभावित परिवार को राशन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें बरबीघा चौपाल में सहयोगी यों का समर्थन मिल रहा है लोगों को चयन करने राशि जुटाने और सामान पहुंचाने का काम ग्रुप के लोग मिलजुलकर कर रहे हैं।

अन्न यज्ञ नामक यह अभियान मंगलवार को शुरू किया गया है। इस यज्ञ में जरूरतमंद की पहचान ग्रुप के सदस्य करते हैं और फिर उसकी जांच की जाती है। और उसके घर पर 5 किलो चावल, 5 किलो आटा, आधा किलो दाल, ढाई किलो आलू , 1 किलो नमक, आधा किलो चूरा ,एक साबुन इत्यादि सामान पहुंचा दिया जाता है।

इस अभियान में लॉक डाउन को प्रभावित नहीं किया जा रहा है। कहीं भी भी इकट्ठा नहीं हो रही है सभी युवा बाइक पर सवार होकर चुपचाप प्रभावित घर पर जाते हैं और दरवाजा खटखटा कर उनको सामान देकर चले जाते हैं। बरबीघा चौपाल में जुड़े लोगों के द्वारा सहायता राशि दी गई है और उसी से इस अभियान को चलाया जा रहा है । इसमें कई लोगों के द्वारा अनाज भी सहायता स्वरूप दिया गया है।

DSKSITI - Large

हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी

कोई भूखा नहीं रहे इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया है वहां से भी कॉल आने पर उसकी जांच की जाती है और बहुत जरूरतमंद पाए जाने पर उसके घर पर राशन पहुंचा दिया जा रहा है।

पहले दिन 50 को मिला राशन

इस अभियान में पहले दिन 50 प्रभावित लोगों को राशन घर पर जाकर पहुंचाया गया है । प्रत्येक दिन यह अभियान जारी रहेगा।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From