• Sunday, 31 August 2025
मुखिया जी सहित सभी जनप्रतिनिधियों को पढ़ाया गया प्राधिकार का पाठ..

मुखिया जी सहित सभी जनप्रतिनिधियों को पढ़ाया गया प्राधिकार का पाठ..

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा।

जिला जन शिकायतनिवारण पदाधिकारी जवाहरलाल सिन्हा ने जिले के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को जनशिकायत प्राधिकार को लोगो की समस्या हल करने के हथियार के रूप में प्रयोग करें।श्री लाल शुक्रवार को सदर प्रखंड प्रांगन में इस प्राधिकार के अधिक से अधिक कारगरइस्तेमाल को लेकर आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। इस कार्यशाला में सदरबीडीओ, सीओ के साथ सदर प्रखंड केसभी मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच, पंचायत समितिसदस्य, जीविका दीदी, आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका आदि मौजूद थी। इस प्राधिकार के तहत अनुमंडल और जिलास्तर पर काउंटर बना हुआ है। यहां उपस्थित होकर या डाक अथवा इमेल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराया जाता है।

पदाधिकारीसम्बन्धित अधिकारी को तलब कर लोगो की उपस्थिति में विवाद का निपटारा कर देते है।इस आदेश से असंतुष्ट होने के बाद लोग जिलाधिकारी के समक्ष अपील भी कर सकते है। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला जन शिकायत निवारण पदाधिकारी जवाहरलाल सिन्हाने बताया कि इसके द्वारा पारित आदेश की क़ानूनी मान्यता है। शिकायत दर्ज कराने के 60 DSKSITI - Large

दिनों के अन्दर इसपर फैसला किया जाना अनिवार्यहै।

 उन्होंने इन निर्वाचित जन प्रतिनिधियों से अपीलकी कि क्षेत्र में भ्रमण करने के दौरान प्रतिनिधियों को लोगो की एक के बाद दूसरीसमस्या का सामना करना पड़ता होगा। प्रतिनिधि अपने पहुच और प्रभाव का इस्तेमाल करअधिक से अधिक लोगो को इस फोरम के बारे में जानकारी दें। लोगो को इसका लाभ लेने केलिए जागरूक भी करें. सुगम और सरल तरीके से यहां विवादों के निपटारा से समाज मेंशांति और समृधि आयेगी।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From