• Friday, 29 March 2024
मां महेश्वरी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में लखीसराय ने बेगूसराय का हराया

मां महेश्वरी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में लखीसराय ने बेगूसराय का हराया

DSKSITI - Small

 

 
शेखपुरा

मेहुस हाई स्कूल के प्रांगण में 22वी मां माहेश्वरी क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का आयोजन विगत 26 जनवरी 2023 से शुरू हुआ था जिसका समापन 2 फरवरी 2023 को हुआ । इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ अशोक चौधरी (भवन निर्माण मंत्री बिहार सरकार) सुमित कुमार सिंह (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री बिहार सरकार) बिहार विधान परिषद सदस्य अजय कुमार सिंह तथा शेखपुरा जिला के डीएसपी कल्याण आनंद सम्मिलित हुए।
 यह टूर्नामेंट साई ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन ऑनामा के अध्यक्ष अंजेश कुमार के सौजन्य से संपन्न हुआ साथ ही आगत अतिथियों का स्वागत फुल माला अंगवस्त्र एवं बुके द्वारा किया गया तथा स्वागत भाषण में मेहुस में स्टेडियम का निर्माण एवं एक विवाह भवन की भी मांग की गई। दोनों मांगों को मनते हुए मंत्री अशोक चौधरी ने इसको बनवाने की घाेषणा की।
 
इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमो ने भाग लिया जिसमें 4 टीमें लखीसराय, बवन बीघा, बेगूसराय तथा अकबरपुर सेमीफाइनल में पहुंची। यह टूर्नामेंट नाक आउट आधार पर खेला गया।
 पहला सेमीफाइनल लखीसराय तथा बबनबीघा के बीच खेला गया जिसमें लखीसराय की टीमें विजेता रही। वही दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम बेगूसराय रही, फाइनल मैच 2 फरवरी को बेगूसराय तथा लखीसराय के बीच हुआ जिसमें लखीसराय की टीम विजेता रही। टॉस जीतकर बेगूसराय ने पहले बल्लेबाजी की तथा गगन सिंह के 47 रनों तथा विवेक गब्बर के 35 रनों की मदद से 17.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। लखीसराय की तरफ से कृष्णा ने 3 रन और सरताज अली ने दो विकेट लिए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखीसराय की टीम ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर 157 रन बनाकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
DSKSITI - Large

 
विजेता टीम तथा उपविजेता टीम को मंत्री गण द्वारा पुरस्कृत किया गया वही समारोह की अध्यक्षता कर रहे अंजेश कुमार ने सभी को बधाई दी। धन्यवाद ज्ञापन चितरंजन कुमार पूर्व मुखिया मेहुस पंचायत एवं शिक्षक निरंजन कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया गांव के विकास सम्बंधित मांग भी रखा गया।
new

SRL

adarsh school

st marry school
मां महेश्वरी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में लखीसराय ने बेगूसराय का हराया
मां महेश्वरी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में लखीसराय ने बेगूसराय का हराया

Share News with your Friends

Comment / Reply From