
कानपुर फैक्टरी विस्फोट में मरे 5 मजदूरों के परिवार को मिलेगा एक एक लाख..

शेखपुरा।
जिला के चेवाडा प्रखण्ड के ग्राम पंचायत लोहान के 4 श्रमिकों एवं प्रखंड अरियरी के विमान पंचायत के गगौरा ग्राम के दो श्रमिक कानपुर के त्रिवेनी साॅल्वेक्स प्राईवेट कम्पनी लि0 में कार्य करते थे।
कम्पनी में गत 12 नवम्बर को वायलर फटने से कुल 6 श्रमिक बुरी तरह घायल हो गए थे।जिसमे 5 श्रमिको की मौत हो गई। इनमें में से 4 की मृत्यु पी0एम0सी0एच0 पटना में हुई एंव एक की मृत्यु कानपुर में ईलाज के दौरान हो गयी।
जिला सूचना एवम जनसम्पर्क पदाधिकारी ने बताया कि डीएम योगेन्द्र सिंह की पहल पर बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना 2016 के तहत कार्यरत पांचों श्रमिकों के आश्रितों को एक -एक लाख रुपये की राशि मृत श्रमिक की दर से उनके निकटम आश्रितों को लाभ दिया जायेगा।
घटना में मृत श्रमिको में दिलीप मोची, पिता राम मोची, ग्राम पोस्ट लोहान, उम्र- 35 वर्ष, उनकी निकटतम आश्रित पत्नी सुखो देवी, सरेखवा मांझी, पिता स्व0 माते मांझी, ग्राम पोस्ट लोहान, उनकी निकटतम आश्रित पत्नी तेतरी देवी, उम्र- 36 वर्ष, सुरेन्द्र महतो, पिता बासो महतों, ग्राम पोस्ट लोहान, उम्र-40 वर्ष निकटतम आश्रित उनकी पत्नी सविता देवी,. मतलु बिन्द, ग्राम पोस्ट लोहान, उम्र-40 निकटतम आश्रित उनकी पत्नी संयोगवा देवी तथा बौधु मांझी ग्राम पोस्ट लोहान, उम्र-42 निकटतम आश्रित उनकी पत्नी शारदा देवी शामिल हैं।
बिहार राज्य प्रभासी मजदूर दुर्घटना योजना अनुदान

सभी मृत पांचों श्रामिकों का बिहार राज्य प्रभासी मजदूर दुर्घटना योजना अनुदान योजना के तहत प्रति श्रमिक एक -एक लाख रुपये की दर से कुल 5 लाख रूपये की राशि अधियाचना श्रामायुक्त, बिहार पटना को लिखा गया है। राशि प्राप्त होते ही मृत श्रामिकों के निकटतम आश्रितों को एक-एक लाख रूपये की राशि उनके बैंक खाता में स्थानांतरित कर दी जायेगी।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें




Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!