
कामरेड बद्रीनारायण लाल को स्मरण करने बड़ी संख्या में जुटे लोग

शेखपुरा।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व राज्य सचिव एवं पूर्व विधान परिषद कामरेड बद्रीनारायण लाल के द्वितीय पुण्यतिथि काफी धूमधाम से सीपीआई कार्यालय पंडित कार्यानंद शर्मा भवन स्टेशन रोड शेखपुरा मे पार्टी के सहायक जिला सचिव कामरेड आनंदी प्रसाद सिंह के अध्यक्षता में मनाई गई।
समारोह को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कॉमरेड बद्री नारायण लाल शेखपुरा के लाल थे अपने विधान परिषद काल में शेखपुरा को विकसित कर बिहार के मानचित्र पर लाने का प्रयास किया कॉमरेड बद्रीनारायण लाल अपने विधान परिषद निधि से शेखपुरा के सुंदरीकरण में काफी योगदान किया।
शेखपुरा के सुंदरीकरण के कार्य में गिरहिंडा पहाड़ पर रोड चढ़ाने का काम, पानी चढ़ाने का काम, लाइटिंग का काम, कई भवन निर्माण का काम, अरघौती पोखर
निर्माण, बेंच निर्माण, सड़क निर्माण, शेखपुरा के हृदय स्थली खंडपर और कटरा चौक को पेयजल संकट से मुक्ति के लिए खंडपर स्टेट ट्बेल समाहरणालय से उत्तर लगवाने का काम।
छठीआरा, बेलछी, हुसैनाबाद विद्यापुर, एफनी, मुरारपुर समेत दर्जनों गांव में उन्होंने अपने विधान परिषद निधी से राशि देने का काम किया।
शेखपुरा आढ़ा रोड शेखपुरा दुमका रोड शेखपुरा घाट का रोड समेत कई सड़कें का समस्या उन्होंने विधान परिषद में उठाने का काम किया था ब शेखपुरा में संकट के समय चल रहा था। वैसे स्थिति में कामरेड नारायण लाल सीपीआई के कार्यकर्ता और नेता को साथ लेकर सपने भी जनहित के लिए जनता के बीच मौजूद रहे।

कामरेड बद्री नारायण लाल के नेतृत्व में शेखपुरा का काफी विकास हुआ काफी उन्नति हुआ। शेखपुरा सीपीआई को इस बात से काफी गर्व है शेखपुरा के लाल कॉमरेड बद्री नारायण लाल ने शेखपुरा को काफी विकसित करने का प्रयास करते रहे।
शेखपुरा सीपीआई उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लेती है। समारोह में सीपीआई जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे खेत मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष सीता राम मांझी,
आंचल मंत्री चंद्र भूषण प्रसाद, अरीअरी अंचल मंत्री केदार राम, चेवारा अंचल सचिव गुलेश्वर यादव, कामरेड शिवबालक सिंह, कामरेज जगदीश आजाद, नुनु लाल यादव, निधीश कुमार गोलू , एआईएसएफ के नेता विकास सिन्हा, महिला समाज के नेत्री मालती देवी, ललित शर्मा, वीरेंद्र पांडे , श्यामसुंदर चौहान, जितेंद्र पंडित, कैलाश रविदास समेत बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और नेता हुए शामिल।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!