 
                        
        कम्युनिस्ट पार्टी के प्रशिक्षण शिविर की यहां हो रही है तैयारी
 
            
                बरबीघा
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई )शेखपुरा जिला परिषद के होने वाले पार्टी क्लास 12 और 13 अक्टूबर 2019 के तैयारी में बरबीघा अंचल कमिटी की विस्तारित बैठक कॉमरेड वीरेंद्र सिंह के अध्यक्षता में हुआ।

सीपीआई के प्रशिक्षण शिविर में जिले भर के तमाम कार्यकर्ता, जिला परिषद, अंचल कमेटी और शाखा मंत्री भाग लेंगे, शिक्षक के तौर पर राज्य से कई शिक्षक आने वाले हैं ।
प्रशिक्षण शिविर व्यवस्था और तैयारी के लिए 25 सदस्ये स्वागत समिति का गठन किया गया जिसमें स्वागताध्यक्ष वीरेंद्र सिंह , स्वागत मंत्री धर्मराज कुमार, कोषाध्यक्ष शिवबालक सिंह , उपसचिव हरगोविंद यादव चुने गए ।
बैठक में स्वागत समिति के साथियों ने तय किया है कि पूरे प्रखंड के अंदर गांव गांव में और बाजार के अंदर चंदा मांग कर प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने वाले जिले भर के साथियों को स्वागत करेंगे।

बैठक में सीपीआई जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे, जिला कार्यकारिणी सदस्य रामाशंकर प्रसाद सिंह अधिवक्ता, जिला कार्यकारिणी के शिवबालक सिंह, अंचल सचिव धर्मराज कुमार, हरगोविंद यादव, गणेश रविदास, सीताराम ठाकुर, छोटे रविदास, धुरी पासवान, मणि शंकर यादव, चंदेश्वर मांझी, अनिल कुमार, अर्जुन प्रसाद सिन्हा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।
 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            