
बिहार राज्य का टॉपर बना केशव राज, इस विद्यालय ने किया कमाल

बिहार राज्य का टॉपर बना केशव राज, इस विद्यालय ने किया कमाल
बरबीघा, शेखपुरा।
सिमुलतला आवासीय विद्यालय की मुख्य परीक्षा का अंतिम मेधा सूची प्रकाशित होते ही आदर्श विद्या भारती (बरबीघा) के विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी। इस विद्यालय के 21 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
बिहार राज्य का टॉपर केशव राज (सोनो, जमुई) बना है, जिसने अपने माता-पिता और विद्यालय को गौरवान्वित किया है। सफल विद्यार्थियों का मेडिकल जांच के बाद नामांकन सुनिश्चित किया जाएगा।
सफल विद्यार्थियों की सूची:
1. केशव राज (सोनो, जमुई) – टॉपर (क्रमांक- 2460345)
2. शिवांश कुमार (फतेहपुर, गया) – (क्रमांक- 2460548)
3. अभिषेक कुमार (महादेव बीघा, जहानाबाद) – (क्रमांक- 2460147)
4. सत्यांश कुमार (वारसलीगंज, नवादा) – (क्रमांक- 2460523)
5. अभिषेक कुमार (उखड़ी, शेखपुरा) – (क्रमांक- 2460145)
6. सार्थक शंकर (राजा बीघा, नवादा) – (क्रमांक- 2460508)
7. आयुष रंजन (कंकड़बाग, पटना) – (क्रमांक- 2460280)
8. प्रेम राज (टेका बीघा, पटना) – (क्रमांक- 2460414)
9. ऋषभ कुमार (महसौरा, लखीसराय) – (क्रमांक- 2460470)
10. प्रियम कुमार (साम्हों, बेगूसराय) – (क्रमांक- 2460422)
11. समर राज (रजौली, नवादा) – (क्रमांक- 2460496)

12. अभिनय कुमार (बड़हरिया, सिवान) – (क्रमांक- 2460136)
13. ओमकार तेजस्वी (हलसी, लखीसराय) – (क्रमांक- 2460388)
14. सूर्यांश सुमन (रोसड़ा, समस्तीपुर) – (क्रमांक- 2460594)
15. नवनीत आनंद (हिलसा, नालंदा) – (क्रमांक- 2460376)
16. निहित राय (बरबीघा, शेखपुरा) – (क्रमांक- 2460377)
17. अदिति सिंह (हुलासगंज, जहानाबाद) – (क्रमांक- 2460007)
18. अभिलाषा कुमारी (अहियापुर कुटौत, शेखपुरा) – (क्रमांक- 2460005)
19. नेहा भारती (घोसवरी, पटना) – (क्रमांक- 2460051)
20. आराध्या भारती (हलसी, लखीसराय) – (क्रमांक- 2460002)
विद्यालय की उपलब्धि
आदर्श विद्या भारती ने हमेशा से विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित आवासीय विद्यालयों जैसे सैनिक स्कूल, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, आरके मिशन पुरुलिया, आरके मिशन देवघर, ओक ग्रोव स्कूल देहरादून, वनस्थली विद्यापीठ, नवोदय, गुरुकुल विद्यापीठ कुरुक्षेत्र आदि में प्रवेश दिलाने का कार्य किया है। विद्यालय के प्रशिक्षित शिक्षकों की टीम समर्पित भावना से विद्यार्थियों को सफलता की ओर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।
सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जिसे बिहार सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है, बिहार बोर्ड द्वारा संचालित एकमात्र इंग्लिश मीडियम स्कूल है। इसमें नामांकन के लिए हर वर्ष हजारों विद्यार्थी प्रयास करते हैं। आदर्श विद्या भारती ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता साबित की है।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!