• Friday, 22 November 2024
केंद्र सरकार के बड़े अधिकारी सीधे जिला में पहुँच कर विकास का लेने लगे जायजा

केंद्र सरकार के बड़े अधिकारी सीधे जिला में पहुँच कर विकास का लेने लगे जायजा

DSKSITI - Small

शेखपुरा

रजित पुनहानि प्रभारी सचिव आकांक्षी जिला शेखपुरा की अध्यक्षता में जिला अतिथिगृह शेखपुरा में आकांक्षी जिला से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई।


बैठक में इनायत खान जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी इंडिकेटरओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रभारी सचिव को दी गई।


जिले में किए गए विकास कार्यों से वे संतुष्ट हुए और उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप गुणवत्ता के साथ समय कार्य करना सभी अधिकारी सुनिश्चित करें।

नीति आयोग के तहत संचालित सभी क्षेत्रों में प्रगति हो रही है इसके तहत स्वास्थ्य शिक्षा कृषि पोषण आदि क्षेत्रों की विस्तृत समीक्षा की गई।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में पाया गया कि 80% संस्थागत प्रसव हो रहा है उन्होंने शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने का निर्देश दिए । सभी महिलाओं में हीमोग्लोबिन जांच करने का निर्देश दिए 60% महिलाओं में हीमोग्लोबिन की मात्रा कम पाई जाती है जिसको संबंधित गोली देकर उपचार करने का निर्देश दिए।


सहायक अभियंता विद्युत ने बताया कि जिले की शत-प्रतिशत घरों में विद्युत की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है ।
सभी पंचायतों में कॉमन सर्विस सेंटर कार्य कर रहा है ।

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जिला में मुख्यमंत्री कृषि बीमा योजना के तहत किसानों को लाभ दिया जा रहा है ।
DSKSITI - Large

581 क्विंटल धान के बीज का वितरण किया जा रहा है. डीपीओ ने बताया कि 75% उपस्थिति पूरा करने वाले सभी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति पोशाक राशि दी जा रही है।
जिन विद्यालयों में लड़कियों के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था नहीं है वहां पर शीघ्र व्यवस्था की जाएगी इसके लिए सरकार से राशि प्राप्त हो गई है .प्रभारी सचिव ने स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिए 90% घरों में पेयजल की सुविधा दी गई है।

बैठक में सत्येंद्र कुमार सिंह उप विकास आयुक्त, वीर कुंवर सिंह सिविल सर्जन, निर्मल कुमार डीपीएम, सत्येंद्र त्रिपाठी नोडल पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद जिला जनसंपर्क अधिकारी, पिरामल के सभी प्रतिनिधि, केयर के सभी प्रतिनिधि शामिल हुए।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From