• Monday, 01 September 2025
आंगनबाड़ी केन्द्रों पर विशेष अन्नप्राशन दिवस का आयोजन

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर विशेष अन्नप्राशन दिवस का आयोजन

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा

ICDS निदेशालय द्वारा निर्गत पत्रांक 446 दिनांक 22/1/19 के आलोक मे विगत माह ऑगनबाडी कर्मियों के हड़ताल होने के कारण से अन्नप्राशन दिवस का आयोजन नही किया गया था, अतः बिहार के सभी जिलो में विशेष अन्नप्राशन दिवस का आयोजन दिनांक 29/01/19 को करना था।

आज पोषण मिशन अंतर्गत इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी केन्द्रों पर अन्नप्राशन दिवस का विशेष आयोजन जिले के सभी केन्द्रों पर किया गया ताकि 6माह के बच्चों को प्रथम बार मॉ के दूध के अलावा उपरी आहार के रूप में तरल ,सुपाच्य पौष्टीक भोजन जैसे खीर,खिचडी,सूजी का हलवा आदि बनाकर विधी पूर्वक मुँह जूठी किया गया ।साथ ही माताओं को अपने बच्चो के विकास हेतु खान पान मे क्या देना है और कब देना है सेविका दीदीयो द्वारा विशेष जानकारी भी दी गई ताकि हरेक बच्चा पोषित हो सके ।

देखने की बात ये है कि आज समाज के विभिन्न वर्गो के लोगो द्वारा भी बढ चढकर हिस्सा लिया गया । जानकारी हो की विगत सितम्बर माह मे पोषण माह अंतर्गत जिला पदाधिकारी K द्वारा इस आयोजन को सामाजीक त्योहार के रूप मे मनाने के लिये एक आयोजन के एक दिन पूर्व निमंत्रण पत्र के माध्यम से बच्चो के घर के सदस्यों को निमंत्रित करने के कार्य को प्रारंभ किया गया था ताकि सबको इस कार्यक्रम से जोड़ा जा सके जिसका असर बखुबी आज देखने को मिला ,आज विभिन्न केन्द्रों पर बच्चो के मॉ-बाप के अलावे उसके दादा – दादी ,नाना-नानी व वरिष्ठ सदस्यों ने भी मुँह जुट्ठी के इस पर्व मे बढ चढ कर हिस्सा लिया ।

इस अवसर पर सिवान आयुर्वेदिक कॉलेज के सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ बी प्रसाद ने बच्चो का अन्नप्राशन करवाया । निति आयोग द्वारा आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन के कर्मियों ने इसके आयोजन को विशेष रंग देने के प्रयास को आज और भी गति प्रदान की ताकि सही पोषण , शेखपुरा रौशन के सपने को साकार किया जा सके ।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From