
21 अगस्त को होगा जिला परिषद में अविश्वास प्रस्ताव का शक्ति परीक्षण। मैच फिक्सिंग मामला!!
शेखपुरा।
शेखपुरा जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला कुमारी और उपाध्यक्ष रंजीत कुमार उर्फ बुद्धन भाई के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में 21 अगस्त को शक्ति परीक्षण किया जाएगा। इसकी जानकारी डीडीसी निरंजन झा ने दी बता दी।
जिला परिषद के 3 सदस्य सुंदर सहनी, अनिता कुमारी और रूदल पासवान के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस दिया गया है।
मैच फिक्सिंग
उधर राजनीतिक जानकारों की मानें तो अविश्वास प्रस्ताव मैच फिक्सिंग जैसा लाया गया है। अविश्वास प्रस्ताव के गिर जाने के बाद फिर लंबे समय तक अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता। इसी को लेकर यह सुनियोजित तरीके से किया गया है।
उपाध्यक्ष की कुर्सी
उधर कुछ जानकारों की मानें तो एक जिला परिषद सदस्य उपाध्यक्ष पद की मांग कर रहे हैं और इसी को लेकर खींचतान भी चल रही है। अब 21 तारीख को ही यह पता चल सकेगा कि अविश्वास प्रस्ताव मैच फिक्सिंग है या सत्ता का खेल।
Share on:
WhatsAppadd a comment
stay connected
- Advertisement -
ताज़ा ख़बर
- Advertisement -