• Sunday, 31 August 2025
इंटर एग्जाम : तीन परीक्षार्थियों को किया गया निष्कासित..

इंटर एग्जाम : तीन परीक्षार्थियों को किया गया निष्कासित..

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा।

इन्टरमिडीएट की परीक्षा में मंगलवार को कृषि और संगीत विषय की परीक्षा प्रथम पाली में सम्पन्न हुई. इस परीक्षा में जिले में मात्र 232 परीक्षार्थी ने भाग लिया. इस परीक्षा में कुल 243 परिशार्थी को शामिल होना था.

लेकिन 11 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुस्पथित रहे. इस परीक्षा में किसी के निष्काषित होने का भी समाचार नहीं मिला है. सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकरी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा इन्टरमिडीएट परीक्षा केलिए 12 परीक्षा केंद्र बनाये हैं. परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय के अलावा बरबीघा नगर क्षेत्र में भी बनाया गया है.

परन्तु कृषि और संगीत की परीक्षा में केवल 09 केन्द्रों पर ही परीक्षार्थी उपस्थित हुए. उसमे से भी दो परीक्षा केंद्र पर केवल एक एक परीक्षार्थी उपस्थित थे. परिशार्थी की कम संख्या से परीक्षा ड्यूटी में लगाये गए अधिकारी और कर्मचारी को ज्यादा भागदौड़ का सामना नहीं करना पड़ा.

इसके पूर्व सोमवार की परीक्षा में बरबीघा स्थित एसकेआर कालेज केंद्र से तीन परीक्षार्थी को नक़ल के आरोप में परीक्षा से निष्काषित किया गया था.

कदाचार रहित शांतिपूर्ण परीक्षा के दावा के बीच इन्टरमिडीएट परीक्षा में अभी तक 07 परीक्षार्थी कोनिष्काषित किया जा चूका है. इन्टरमिडीएट की परीक्षा 16 तारीख तक निर्धारित है. उसके बाद 21 फ़रवरी से मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा शुरू होगा.

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From