• Friday, 22 November 2024
किसान बिल के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ

किसान बिल के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ

DSKSITI - Small

शेखपुरा

अखिल भारतीय किसान महासभा शेखपुरा जिला कमेटी की ओर से जिला मुख्यालय के सामने किसानों का अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ हो गया।

धरने की अध्यक्षता किसान महासभा के जिला सचिव कमलेश कुमार मानव ने किया। किसान धरने को संबोधित करने के लिए अखिल भारतीय किसान महासभा सहित भाकपा माले के प्रमुख नेता जिला सचिव विजय कुमार विजय, कमलेश प्रसाद, रामकिशुन सिंह, राजेश कुमार राय, तेतरी देवी मौजूद रहे।

धरने के मुख्य वक्ता शिव सागर शर्मा ने अपने संबोधन में कहा दिल्ली में लाखों की संख्या में किसान संघर्ष के मैदान में डटे हुए हैं, केंद्र सरकार लगातार वार्ता का नाटक कर रही है।

DSKSITI - Large

अडानी अम्बानी के हवाले किसान

श्री शर्मा ने कहा तीनों कृषि काला कानून लाकर मोदी सरकार संपूर्ण कृषि क्षेत्र को अडानी और अंबानी के हाथों सुपुर्द कर देना चाहती है और किसानों को गुलाम बनाने की साजिश की जा रही है। अभी तक एमएसपी को लागू करने और इसे कानूनी दर्जा देने की मांग चिर प्रतीक्षित मांग है सरकार इससे भी हट रही है।

प्राइवेट मंडियों को स्थापित करके सरकारी मंडियां समाप्त करके किसानों के लूट का मार्ग प्रशस्त करना चाहती है। कालाबाजारीओं को अकूत भंडारण करने की अधिकार देकर सरकार सरकारी खरीद से भी हाथ खींच लेना चाहती है। अगर ऐसा किया गया तो जन वितरण प्रणाली भी बंद हो जाएगा और गरीबों को भूखे मरने की नौबत आ जाएगी।

दूसरी तरफ यह बड़े व्यापारी मनमाने दाम पर कृषि उत्पाद को बेचेंगे। ऐसी सूरते हाल में किसानों को आर पार की लड़ाई लड़ने के अलावा कोई चारा नहीं है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From