• Saturday, 15 February 2025
कोविड से मौत पर नहीं मिला मुआवजा तो सीएम से लगाई फरियाद 

कोविड से मौत पर नहीं मिला मुआवजा तो सीएम से लगाई फरियाद 

stmarysbarbigha.edu.in/

कोविड से मौत पर नहीं मिला मुआवजा तो सीएम से लगाई फरियाद

 

शेखपुरा

 

शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के गिरीहिंडा मोहल्ला निवासी सतीश तिवारी की मौत 21 अप्रैल 2021 को कोविड-19 महामारी की चपेट में आकर हो गया । उनका निधन इलाज के दौरान पटना के नालंदा मेडिकल अस्पताल में हुआ। निधन के बाद मुआवजे के लिए पूरा परिवार ऑफिस ऑफिस चक्कर लगाता रहा परंतु मुआवजा नहीं दिया गया ।

1 साल से अधिक समय बीत गए तरह-तरह के कागजात बनवाया गए और परिवार वालों को परेशान किया गया । उनकी विधवा लगातार अधिकारियों के रवैए और ऑफिस के बाबू के चक्कर लगाते लगाते थक गई तो मुख्यमंत्री के दरबार में गुहार लगाया ।

 

DSKSITI - Large

सोमवार को गुहार लगाने पटना पहुंची सतीश तिवारी की विधवा से मुख्यमंत्री ने बातचीत की और भरोसा दिया मुआवजा दिया जाएगा । बताया कि सारे कागजात और उनके पास उपलब्ध है बावजूद इसके अधिकारी और कर्मचारी मनमानी करते हुए मुआवजा नहीं दे रहे हैं । कोविड-19 महामारी से निधन पे 4 लाख मुआवजे का प्रावधान है परंतु यहां के अधिकारी जानबूझकर साल भर से ऊपर तक उनको दौड़ा रहे और परेशान कर रहे हैं । गरीब आदमी को काफी परेशानी हुई तो मुख्यमंत्री के जनता दरबार में गुहार लगाया।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like