
24 घंटे में न्यायालय में एफआईआर क्यों नहीं पहुँचाती है पुलिस…

शेखपुरा।
जिले में थानाद्वारा 24 घंटे मेंप्राथमिकी यानि एफआईआरन्यायालय में नहींपहुच रहा है।इसके अलावा किशोरके खिलाफ दर्जप्राथमिकी भी नियमितन्यायालय में बेजदिया जा रहाहै। जबकि इसेकिशोर न्याय बोर्डके पास भेजाजाना है। जिलाविधिक मानेटरिंग सेलकी बैठक मेंइसपर कड़ी नाराजगीप्रकट की गयी।न्यायालय द्वारा जारी आदेशके तामिला मेंपुलिस अधिकारी केस्थांतरण के बहानेकरने पर भीनाराजगी प्रकट की गयी।जिला जज रमेशकुमार सिंह कीअध्यक्षता में आयोजितइस बैठक मेंपुलिस को ससमयनयायालय में आरोपपत्र नहीं दाखिलकरने पर भीनाराजगी जताई गयी।

जिला जजके कक्ष मेंआयोजित बैठक मेंजिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, एसपीदयाशंकर, लोक अभियोजकउदय नारायण सिन्हा,जिला विधिग्य संघके अध्यक्ष बिनोदकुमार सिंह, संयुक्तसचिव चंद्रमौली प्रसादयादव सहित कईविभागों के आलाअधिकारी और न्यायिकअधिकारी मौजूद थे. बैठकमें न्यायालय द्वाराभेजे जाने वालेपरिवाद पर प्राथमिकीदर्ज करने केकाम में तेज़ीपर संतोष व्यक्तकिया गया। बैठकमें सिविल सर्जनको पोस्टमार्टम औरजख्म रिपोर्ट परसम्बन्धित डाक्टर के पूरेनाम व पतालिखने का निर्देशदिया। यहां सेतबादला हो गएडाक्टरों को गवाहीके लिए बुलानेका भी इन्हेंनिर्देश दिया गया।

बताया गया किइस माह केअंत में सेवानिवृत होने बालेजिला जज की अध्यक्षता में यहअंतिम बैठक थी.
बैठक में सभीअधिकारी को अपनेअपने कार्य कोतत्परता सेस्म्पादित करने कीसलाह दी गयी।बैठक की जानकारीदेते हुए संयुक्तसचिव चंद्रमौली प्रसादयादव ने बतायाजिला जज नेन्यायालय में जल्दलिफ्ट लगाने केकाम को पूराकरने का निर्देशदिया। नगर परिषदको न्यायालय परिसरऔर न्यायिक पदाधिकारीके आवास केआसपास साफ सफाई औरछिडकाव कराने का भीनिर्देश दिया।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें




Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!