
दबंग ने गर्भवती दलित महिला की पीट-पीटकर कर दी हत्या।

चेवाड़ा। शेखपुरा
शराबबंदी भले ही बिहार में लागू हो परंतु शराब के नशे में हंगामा नहीं थम रहा। इसी कड़ी में शराब पीकर उपद्रव कर रहे व्यक्ति को जब एक गर्भवती महिला ने मना किया तो पीट-पीटकर गर्भवती महिला की हत्या कर दी गई।
हालांकि पुलिस शराब पीने के मामले में मना करने पर हत्या किए जाने से इंकार किया है। इस संबंध में डीएसपी अमित शरण ने बताया कि शराब से संबंधित किसी प्रकार का मामला नहीं है दर्ज कराई गई प्राथमिकी में भी शराब की वजह से झगड़े का जिक्र नहीं किया गया है। यह झगड़ा आपसी विवाद की वजह से हुआ है।
मामला शेखपुरा जिले के चेवाड़ा थाना का है चेवाड़ा बेलदारी गांव का है।
बबलू मांझी ने बताया कि उसकी पत्नी रीता देवी गर्भवती थी और गांव के ही उमेश केवट शराब पीकर हंगामा कर रहा था। जब रीता देवी ने मना किया तो उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई जिसमें रीता देवी की इलाज के क्रम में पटना जाने के दौरान मौत हो गई।
रीता देवी की मौत के बाद गांव में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। वहीं पुलिस ने अभी तक दबंग की गिरफ्तारी नहीं की है। मृतक के परिजन को प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह के द्वारा 20000 की सहायता राशि दी गई जबकि पंचायत के मुखिया दयानंद चौधरी के द्वारा 3000 कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत दिया गया।

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!