
मानव व्यापार को लेकर बैठक, गायब अधिकारी को शोकॉज

शेखपुरा
सत्येंद्र कुमार सिंह उप विकास आयुक्त शेखपुरा की अध्यक्षता में बाल कल्याण समिति, जिला स्तरीय मानव व्यापार निरोध समिति, जिला बाल संरक्षण समिति एवं जिला निरीक्षण समिति की बैठक हुई. बैठक में बाल हित से जुड़े योजनाओं बाल कल्याण समिति में लंबित वादों ,मानव व्यापार, सुरक्षित स्थान में अवस्थित किशोरों एवं वहां की व्यवस्था की समीक्षा की गई
.बैठक में शिक्षा विभाग से कोई भी अधिकारी के उपस्थित नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी से जवाब तलब किया गया है, तथा अभिलंब सुरक्षित स्थान में योगा शिक्षक एवं संगीत शिक्षक पदस्थापित करने का निर्देश दिया गया .बैठक में विकास आयुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया कि शेखपुरा जिले के तीन बच्चे जो बाल गृह में रह रहे हैं उन्हें परिवार में पुनर्स्थापित करने हेतु दोबारा अखबार में विज्ञापन निकालकर प्रचार-प्रसार कराया जाए। किशोर न्याय परिषद में लंबित 149 वादों में लगभग 10 वादों में विधि विवादित किशोर उपस्थित नहीं हो रहे हैं उन्हें बोर्ड में उपस्थित कराने हेतु आरक्षी उपाधीक्षक -सह- नोडल अधिकारी विशेष किशोर पुलिस इकाई को निर्देश दिया गया कि गया। साथ ही नोटिस तामिला भी स समय कराने के लिए भी कहा गया।
बैठक में सुरक्षित स्थान में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु तैनात पुलिसकर्मियों को नियमित तौर पर सघन जांच करने का भी निर्देश दिया गया है तथा बताया गया कि किसी भी सूरत में सुरक्षित स्थान में अगर मोबाइल मिलता है तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा और इसके लिए अधीक्षक दोषी होंगे। बैठक में उपस्थित अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार से के द्वारा बताया गया कि चुनाव आचार संहिता के दौरान विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा लगाए गए पोस्टर एवं हार्डिंग को भी जिला प्रशासन द्वारा हटा दिया गया था जिसे लगाने का पत्र भी भेजा गया है इस पर उप विकास आयुक्त के द्वारा तुरंत सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी को हटाए गए होर्डिंग को निर्धारित जगह पर लगाने का निर्देश दिया गया ।बैठक में श्रम विभाग के अधिकारी द्वारा अद्यतन डेटा पेश नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा उप विकास आयुक्त के दौरान निर्देश दिया गया कि वह अगली बैठक से अद्यतन डाटा लेकर आए एवं विमुक्त कराए गए सभी बाल श्रमिकों को अभिलंब सहायता राशि उसके खाते में दिलाना सुनिश्चित करें। समीक्षा बैठक में प्रधान सदस्य किशोर न्याय परिषद राधेश्याम, डीएलएसए सचिव संजय सिंह, सिविल सर्जन कुमर सिंह आरक्षी उपाधीक्षक मुख्यालय एके द्विवेदी सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई प्रमोद कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता सदस्य श्रीनिवास, बाल संरक्षण पदाधिकारी सच्चिदानंद कुमार अभियोजन एवं महिला हेल्पलाइन के सदस्य भी मौजूद थे.
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें





Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!