
शेखपुरा से दिल्ली के लिए आजादी के बाद पहली रेलगाड़ी शुरू

शेखपुरा से दिल्ली के लिए आजादी के बाद पहली रेलगाड़ी शुरू
शेखपुरा
आजादी के बाद शेखपुरा से पहली बार नई दिल्ली के लिए रेलगाड़ी की सुविधा दी गई है। सप्ताह में दो दिनों तक यह रेलगाड़ी चलेगी। यह रेलगाड़ी पहले गया तक थी जिसे विस्तार कर शेखपुरा जंक्शन तक किया गया है। हालांकि यह सुविधा भी ग्रीष्मकालीन दी गई है परंतु स्थानीय लोग इसे नियमित करने की भी मांग रख रहे हैं।
स्थानीय शेखपुरा के लोगों की यह बहू प्रतीक्षित मांग थी। इसको लेकर रेल यात्री संघ के रंजीत कुमार बुधन भाई, शंभू यादव, सचिन सौरभ, भूपेश कुमार इत्यादि के द्वारा लगातार आंदोलन किया गया था । रेलवे स्टेशन पर धरना भी दिया गया था।
भारतीय रेलवे ने गर्मियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए नई दिल्ली से शेखपुरा के बीच ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन दो नंबरों—04063 और 04064—के अंतर्गत चलाई जाएगी।
04064 (नई दिल्ली–शेखपुरा) ट्रेन 5 मई से 10 जुलाई 2025 तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को चलाई जाएगी। वहीं, वापसी में 04063 (शेखपुरा–नई दिल्ली) ट्रेन 6 मई से 11 जुलाई 2025 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी।
प्रमुख ठहराव स्टेशन और समय (04064 - नई दिल्ली से शेखपुरा):
नई दिल्ली से प्रस्थान: 09:30 AM
प्रयागराज जं.: 19:10 PM
गया जं.: 02:35 AM (Day 2)
वारिसलीगंज: 04:02 AM

शेखपुरा जं. आगमन: 05:00 AM
प्रमुख ठहराव स्टेशन और समय (04063 - शेखपुरा से नई दिल्ली):
शेखपुरा से प्रस्थान: 07:00 AM
गया जं.: 09:15 AM
प्रयागराज: 16:35 PM
नई दिल्ली आगमन: 03:15 AM (Day 2)
कोच संरचना: ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे, जिनमें 7 स्लीपर, 10 जनरल, 1 एसी थर्ड टियर, और 2 दिव्यांग/गार्ड कोच शामिल हैं।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!