
बरबीघा।
महिलाओं के लेकर हुए विवाद में दो पक्ष आपस में भीड़ गए। मामले में दोनों तरफ से एक दर्जन लोग जख्मी हो गए।
जख्मियों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि बरबीघा नगर के नारायणपुर मोहल्ला निवासी मुकेश पासवान और संजय कुमार का परिवार आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे थे। इसी क्रम में पुरुषों का भी हस्तक्षेप हुआ और दोनों तरफ से जमकर पत्थर चलने लगे। मारपीट की घटना में एक दर्जन लोग जख्मी हो गए।
एक तरफ से जहां मुकेश पासवान, तेतरी देवी, विभा कुमारी सहित अन्य जख्मी है जबकि दूसरे पक्ष से संजय कुमार, कारी देवी, बंटी कुमार सहित अन्य लोग जख्मी हैं। पुलिस ने दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है।