• Sunday, 31 August 2025
कड़ाके की ठंड में भी तीरे दिन आमरण अनशन पर बैठे हैं लोग

कड़ाके की ठंड में भी तीरे दिन आमरण अनशन पर बैठे हैं लोग

stmarysbarbigha.edu.in/

कड़ाके की ठंड में भी तीरे दिन आमरण अनशन पर बैठे हैं लोग

 

शेखपुरा

 

शेखपुरा समाहरणालय के गेट के पास 3 दिनों से लगातार गरीबों के घर उजाड़ने को लेकर आमरण अनशन पर पीड़ित परिवार के साथ-साथ सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता बैठे हुए हैं कड़ाके की ठंड में भी यह आमरण अनशन जारी है और दिन-रात लोग आमरण अनशन कर रहे हैं।

 

क्या है पूरा मामला क्या हो रहा है अनशन

 

 

शेखपुरा, भाकपा माले का जनसंगठन खेग्रामस द्वारा जिला पदाधिकारी के समक्ष किए जा रहे अनिश्चितकालीन आमरण अनशन  आज तीसरे दिन भी जारी रहा। मालूम हो कि अरियरी प्रखंड के मसौढ़ा गांव में गरीबों का घर बुलडोजर द्वारा गिराने का मुआवजा की मांग, बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए गरीबों का घर नहीं गिराने, भूमिहीनों को आवास के लिए पांच डिसमिल जमीन देने सहित 12 सूत्री मांग को लेकर 22 दिसम्बर से ही अनिश्चितकालीन आमरण अनशन किया जा रहा है। 

 

नेता विश्वनाथ प्रसाद, शीरी ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर, और जेठन मांझी अनशन पर बैठे हुए हैं। 

 

DSKSITI - Large

 

किसी अधिकारी ने नहीं लिया है सुध

 

पिछले दो दिनों तक किसी अधिकारी द्वारा अनशनकारियों का किसी प्रकार का सुध नहीं लिए जाने पर नेताओं में रोष देखा जा रहा है। अनशन स्थल पर लगातार कैंप कर रहे भाकपा माले नेता राजेश कुमार राय ने बताया कि कार्यक्रम स्थल के लिए प्रशासन द्वारा मजिस्ट्रेट नियुक्त किया जाना चाहिए था लेकिन आज अनशन के तीसरे दिन तक न ही कोई मजिस्ट्रेट और न ही कोई अधिकारी हमलोगों का हालचाल लेने आए हैं। 

 

 

उन्होंने कहा कि अनशन पर बैठे  खेग्रामस के जिला संयोजक विश्वनाथ प्रसाद की तबियत बिगड़ी हुई है। उन्हें उल्टी हो रही है। अनशन पर उनके साथ बैठे जेठन मांझी को बहुत अधिक कमजोरी हो गया है, जिससे उनकी स्थिति भी गंभीर होते जा रही हैं।अनशनकारियों के समर्थन में माले जिला सचिव विजय कुमार विजय, माले नेता कमलेश कुमार मानव, कमलेश प्रसाद, प्रमोद कुमार, विशेश्वर महतो, रिक्की खान, नरेश महतो, रंजीत ठाकुर, गीता देवी, तेतरी देवी, सरबिला देवी, गोरेलाल मांझी, रामजी साव, गिरजा देवी, दिलकेशर मांझी, बानो राम, बिंदेश्वरी मांझी, चंदीरक मांझी, सावित्री देवी सहित दर्जनों अन्य विभिन्न प्रखंडों से खेग्रामस और माले नेता उपस्थित रहे।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From