• Sunday, 31 August 2025
डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के बच्चों 21 पदक झटके

डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के बच्चों 21 पदक झटके

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा।

जिला एथेलेटिक्स संघ द्वारा सीएनबी कॉलेज, हथियावां में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता के पहले दिन डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अंडर 14 एवम अंडर 16 केटेगरी में कुल 21 पदक झटके।

इन बच्चों ने ये सभी पदक बालक वर्ग में हासिल किए।

विद्यालय के खेल प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि बालक वर्ग के अंडर 16 केटेगरी में दिनकर कुमार ने 100 मी रेस में रजत पदक, आदर्श एवम मनोरंजन ने 200 मी रेस में क्रमशः रजत एवम कांस्य पदक, दिनकर एवम वैभव ने 400 मी रेस में क्रमशः स्वर्ण एवम रजत पदक, स्पर्श कुमार एवम राहुल कुमार ने शॉट पुट (गोला फेक) में क्रमशः स्वर्ण एवम रजत पदक, राहुल कुमार एवम स्पर्श कुमार ने डिसकस थ्रो (चक्का फेंक) में क्रमशः रजत एवम कांस्य पदक, दिनकर कुमार एवम वैभव कुमार ने लंबी कूद में क्रमशः रजत एवम कांस्य पदक एवम राहुल कुमार एवम प्रियांशु कुमार ने ऊंची कूद मे क्रमशः स्वर्ण एवम कांस्य पदक हासिल किया।

वहीं बालक वर्ग के अंडर 14 केटेगरी में आदर्श रंजन एवम मुकुल कुमार ने 100 मी रेस में क्रमशः स्वर्ण एवम कांस्य पदक, अमृतांशु एवम रंशु ने 600 मी रेस में क्रमशः स्वर्ण एवम रजत पदक, आरव आनंद एवम श्याम किशोर ने लंबी कूद में क्रमशः रजत एवम कांस्य पदक और रोहित कुमार एवम राजीव कुमार ने शॉट पुट में क्रमशः रजत एवम कांस्य पदक जीते।
विद्यालय के प्रतिभागी छात्रों ने 5 स्वर्ण, 9 रजत एवम 7 कांस्य पदक सहित कुल 21 पदक जीते।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From