• Sunday, 31 August 2025
जिले की आधी आबादी फ्लोराइड की चपेट में, खतरनाक है यह बात

जिले की आधी आबादी फ्लोराइड की चपेट में, खतरनाक है यह बात

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा।

जिले की लगभग आधी आबादी फ्लोराइड की चपेट में है. जिले के सभी आबादी को शुद्ध जल पहुचाने के प्रयास के तहत कराये गए एक सर्वेक्षण में यह भयावह आंकड़ा सामने आया है. लोक स्वास्थ्य अभिकरण यानि पिएचइडी विभाग द्वारा यह सर्वे कराया गया है.


जिले के ग्रामीण क्षेत्र 54 पंचायत में 712 वार्ड हैं. इनमे से 323 वार्ड क्षेत्र का जलसोत्र फ्लोराइड युक्त पाया गया है. भूमिगत जलस्रोत में फ्लोराइड की अत्यधिक मात्रा लोगो के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. फ्लोराइड की अत्यधिक मात्रा से लोगो की हड्डिय कमजोर पर जाती है.

शरीर हड्डियों के जोड़ पर से मुड जाता है. लोग अपाहिज और अपंग भी बन रहे है. फ्लोराइड की इस विषक्ता से बच्चो सहित अन्य के दांत भी बदरंग हो रहे है. फ्लोराइड किस जानलेवा खतरा का आंकलन कर पीएचइडी ने इन सभी गावो, टोलो और वार्डो में फ्लोराइड ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का निर्णय लिया है.

सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकरी के अनुसार फ्लोराइड प्रभावीत अधिकांस क्षेत्र जिले के अरियरी प्रखंड क्षेत्र में है. उसके बाद चेवाडा प्रखंड क्षेत्र का स्थान है. जिले के अन्य प्रखंड क्षेत्र में स्थति उतनी भयावह नहीं पाई गयी है. सभी प्राप्त आंकड़ो का विश्लेषण कर पीएचइडी के विशेष कार्ययोजना तैयर की है. कार्ययोजना के तहत इन सभी फ्लोराइड युक्त स्थानों पर लोगो को शुद्ध पेय जल के लिए फ्लोराइड ट्रीटमेंट प्लान लगाने को लेकर प्राक्कलन तैयर कर सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है.

वहा से मंजूरी मिलते ही इस पर काम शुरू कर दिया जायेगा. जिससे लोगो को फ्लोराइड जैसे जानलेवा तत्व से मुक्ति मिल जाएगी. अभी जिले के चोढदरगाह गाव में फ्लोराइड ट्रीटमेंट प्लांट का लाभ लोगो को पहले से मिल रहा है.

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From