
देसी शराब कारोबारी गिरफ्तार, कई जगह से देसी शराब बरामद।
शेखपुरा
बरबीघा उत्पाद विभाग की टीम ने शेखपुरा के मेहुस गांव में छापेमारी कर देसी शराब कारोबारी को शराब सहित गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि मेहुस गांव निवासी धर्मेंद्र रावत को खलाशपुर गांव के खेत से गुप्त सूचना के आधार पर खदेड़ कर पकड़ा गया। धर्मेंद्र रावत के पास से 7 लीटर देसी शराब एक प्लास्टिक के जरकिन में बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।
बरबीघा से दस लीटर देसी शराब बरामद
उधर, बरबीघा पुलिस ने थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में छापेमारी कर 10 लीटर देशी निर्मित शराब को बरामद किया जबकि छापेमारी में कारोबारी भागने में सफल रहा।
इसकी जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि किशनपुर गांव में पप्पू रावत उर्फ ढुलढुल के घर में पुलिस ने शुक्रवार की रात्रि में छापेमारी की जिसमें 10 लीटर निर्मित देसी शराब बरामद किया। वहीं पुलिस की भनक लगते ही कारोबारी घर से कूद कर भागने में सफल रहा। कारोबारी के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है।