• Sunday, 20 April 2025
कई साल से घर मे बना रखी थी दारू की फैक्ट्री, अब जाकर धराया..

कई साल से घर मे बना रखी थी दारू की फैक्ट्री, अब जाकर धराया..

stmarysbarbigha.edu.in/

बरबीघा।

घर में ही देसी दारू बनाने की फैक्ट्री लगा रखी थी। भारी मात्रा में शराब बनाता था और उसको होलसेल करता था। सभी लोग इस से वाकिफ थे और होलसेल में यहां से शराब खरीद कर ले जाते थे। अब जाकर शनिवार को पुलिस इसको पकड़ सकी।

15 लीटर दारू के साथ धराया

बरबीघा पुलिस ने देसी शराब बनाने वाले व्यक्ति को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अकबर बीघा गांव में छापेमारी कर अवधेश महतो को 15 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।

फैक्ट्री जैसा सबकुछ

जानकारी देते हुए एसआई रामभजन सिंह ने बताया कि अवधेश महतो के घर में भारी मात्रा में शराब बनाने का फैक्ट्री चल रहा था।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस जब छापेमारी के लिए पहुंची तो 50 से अधिक टीन छोबा और महुआ मिला कर रखा हुआ था। इसी से समझ लगता है भारी मात्रा में बनता था।

छोबा को पुलिस ने वहीं पर नष्ट कर दिया। साथ ही साथ मौके पर 15 लीटर निर्मित शराब के साथ निर्माता करने वाले अवधेश को गिरफ्तार कर लिया गया।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From