
जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटना रोकने को लेकर बुलाई बैठक

शेखपुरा
इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा के अध्यक्षता में आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए अधिकारियों को कई निर्देश दिये।
उन्होेंने जिला परिवहन पदाधिकारी को कहा कि बिना हेलमेट के मोटर साइकिल चलाने वाले व्यक्तियों पर आॅन स्पोर्ट चलान काटियें। डीएम ने कहा कि बिना हैलमेट के लगाये गये आर्थिक दण्ड वसूली का प्रतिवेदन प्रतिदिन देना सुनिश्चित करें। बुधौली एवं कटरा चैक पर ट्रैफिक पुलिस प्रतिनियुक्त करने का निर्देश श्री दयाशंकर पुलिस अधीक्षक शेखपुरा को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि ओभरलोड एवं नौ इन्ट्री में प्रवेश करने वाले ट्रकों पर आॅन स्पोर्ट चलान काटे। जिला परिवहन पदाधिकारी एवं जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि संयुक्त टीम गठित कर प्रतिदिन औचक निरीक्षण करें। ओभरलोड ट्रॅकों पर विराम लगाने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता दें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा भी एक टीम गठित की जा रही है जो नौ इन्ट्री एवं ओभरलोड ट्रकों पर सघन निगरानी की जायेगी।
हुसैनाबाद मध्य विद्यालय एवं उषा पब्लिक स्कूल के पास स्पीड ब्रेकर लगाने का निर्देश सहायक अभियंता आरसीडी को दिये। उन्होंने कहा कि सड़कों पर विभिन्न प्रकार की साइनेज लगाकर सड़क सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठायें। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् शेखपुरा को निर्देश दिया गया है कि नव निर्मित बस स्टैंडों मे ंगाड़ियों का लगाना सुनिश्चित करें। स्टैंड के बाहर लगने वाले गाड़ियों पर आर्थिक दण्ड लगाकर वसूली करें । इसके लिए प्रतिदिन डाइव चलावें। कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि प्लास्कि पोलोथीन पर कारगर ढॅग से रोक लगायें। गाड़ियों के छतों पर यात्रा करने पर विधि-सम्मत् कार्रवाई करें।
सभी चेक-पोस्ट पर जिला खनन पदाधिकारी को सीसी टीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है। व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जन-जागरूकता लाकर फुटपात को अतिक्रमण से मुक्त करें। फुटपात पर अतिक्रमण होने से दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है। कटरा चैक पर लगने वाले सब्जी बाजार को उपर्युक्त स्थल पर स्थानांतरित करना सुनिश्चित करें।

स्कूल बसों में क्षमता से अधिक बच्चों को नहीं बैठायें। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि स्कूलों में श्लोगन, प्रभातफेरी एवं परिचर्चा आयोजित कर सड़क दुर्घटना में कमी लायें।
आज की बैठक में सत्य प्रकाश शर्मा अपर समाहर्ता, पंकज कुमार जिला खनन पदाधिकारी, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, के साथ-साथ जिला स्तरीय कई पदाधिकारी उपस्थित थें।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!