
डायरिया नियंत्रण एवं आयुष्मान भारत योजना पे मंथन

बरबीघा।
बरबीघा प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती कमला कुमारी के अध्यक्षता में बैठक की गई इस बैठक में पदाधिकारी द्वारा नल जल योजना, आवास, पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं का गहन समीक्षा की गई
इस बैठक में पिरामल फाउंडेशन के नीरज कुमार द्वारा डायरिया से संबंधित पखवाड़े पर चर्चा करते हुए बताया गया कि जिले में सघन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा 24 जून से 5 जुलाई तक मनाया जाना है जिसमें आशा,सेविका और ए0एन0एम0 के माध्यम से सभी घरों का सर्वेक्षण किया जाना है और जिसके घर में 0 से 5 वर्ष के बच्चों है उन घरों में ORS एवं Zinc उपलब्ध कराया जाएगा जिससे डायरिया होने की स्थिति में बच्चे को ORS और जिंक आसानी से उपलब्ध कराया जा सके।
इस बैठक में बताया गया कि इस पखवाड़ा में डायरिया से बचाव के उपाय पर जागरूकता अभियान जीविका के समूह , स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं पंचायत प्रतिनिधि, स्कूलों में बच्चों के साथ जागरूकता अभियान व्यापक रूप से चलाया जाएगा इस जागरूकता अभियान में हैंड वाश के फ़ायदा, डायरिया से बचाव, डायरिया से मृत्यु के कारणों पर विस्तार से बताया जाएगा बैठक में आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि 29 -5-2019 से सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों पर अलग अलग तरीख को मिक्रोप्लान के अनुसार कैम्प का आयोजन किया जाना है जिसमें केंद्र पर ही ग्रामीणों को गोल्डन कार्ड बना कर हाथों हाथ दिया जाएगा इस बैठक में पंचायत सचिव, विकाश मित्र, सरपंच, जे0ई0 मनरेगा, पंचायती राज पदाधिकारी,प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी आदि उपस्थित हुए।

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!