• Saturday, 23 November 2024
लोगों को सावधान करने के लिए माइक लेकर गली गली में घूम रहे हैं डॉक्टर

लोगों को सावधान करने के लिए माइक लेकर गली गली में घूम रहे हैं डॉक्टर

DSKSITI - Small

बरबीघा

बरबीघा में सड़क पर गाड़ी में लाउडस्पीकर लगाकर माइक से लोगों को सावधान करने का काम डॉक्टर और मेडिकल टीम के द्वारा किया जा रहा है। मंगलवार को यह काम रेफरल अस्पताल के प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ फैसल अरशद, अस्पताल के प्रबंधक राजन कुमार, यूनिसेफ के राजेश प्रभाकर, एनजीओ से जुड़े धर्मेंद्र कुमार इत्यादि के द्वारा किया गया।

DSKSITI - Large

जगह-जगह घूमकर लोगों को मास्क पहनकर ही बाजार में आने की हिदायत दी गई। सावधानी नहीं बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही गई। साथ ही साथ दुकानदारों को समझाने के दौरान बिना मास्क लगाए लोगों को सामान नहीं देने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही ग्राहक को भी मास्क लगाकर आने के लिए कहा गया । बाजार में एक दूसरे से दूरी बनाकर रहने की हिदायत विशेष रूप से दी गई ताकि कोरोना का खतरा नहीं बढ़ सके।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From