• Sunday, 31 August 2025
जिले में बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण, कुल 291 पहुंचा आंकड़ा

जिले में बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण, कुल 291 पहुंचा आंकड़ा

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा

शेखपुरा जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को यह आंकड़ा बढ़कर 291 हो गया । जिले में कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या 179 है जबकि एक्टिव केस की संख्या 112 बताई गई है।

DSKSITI - Large

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी में बताया गया है कि कोरोना के नए आंकड़े शनिवार को मिले हैं। उसमें 291 पर यह आंकड़ा पहुंच गया है। नए कोरोना संक्रमित मिलने में शेखपुरा प्रखंड से आठ, बरबीघा प्रखंड से तीन हैं।

बताया जाता है कि इसमें एक अस्पताल की महिला कर्मी भी शामिल है जो नगर के माहुरीटोला मोहल्ले निवासी है। इससे इस टोले में संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ गया है। इसी तरह से शेखपुरा नगर के चकदीवान, दल्लू चौक, बंगाली पर, सहित माधोपुर, इंदाय, गिरीहिंडा और पचना के संक्रमित पाए गए हैं। बरबीघा के झंडा चौक से दो और नए संक्रमित मिले हैं।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From