• Saturday, 23 November 2024
चुनाव तैयारी।। मुंगेर कमिश्नर ने लिया जायजा..दिए कई निर्देश

चुनाव तैयारी।। मुंगेर कमिश्नर ने लिया जायजा..दिए कई निर्देश

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

पंकज कुमार पाल आयुक्त मुंगेर प्रमंडल मुंगेर की अध्यक्षता में आज समाहणालय के सभाकक्ष में लोक सभा आम निर्वाचन 2019 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में कराने के लिए गठित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों से समीक्षात्मक बैठक कियें। शेखपुरा विधान सभा में मतदान केंद्रों की कुल संख्या-263 एवं बरबीघा में 234 है। कार्मिक कोषांग के द्वारा बताया गया कि 4275 कर्मियों की आॅनलाईन प्रविष्ट एवं फोटो अपलोडिंग किया गया है।

शेखपुरा में 1374 कर्मियों की आवश्यकता है लेकिन उपलब्धता 811 है। बरबीघा विधान सभा क्षेत्र में 1186 मतदान कर्मियों के विरूद्ध 1761 उपलब्ध है। जिला में मतदान केंदों पर ई॰वी॰ एम॰ एवं वी॰वी॰ पैट का प्रशिक्षण रूट चार्ट के अनुसार दिया जा रहा है। परिवहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि मतदान के लिए वाहनों की कुल आवश्यकता 825 है जबकि जिले में 307 वाहन ही उपलब्ध है। शेष 518 गाड़ियाॅ लखीसराय/नालंदा से मॅगवायी जायेगी।


सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि मतदान होने तक सभी डाॅक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मीयों की छुट्टी रद्द करें। मतदान के दिन अतिरिक्त एम्बुलेंस की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। सभी मतदान केंद्रों का रूट चार्ट सामग्री कोषांग के साथ देने का निर्देश आयुक्त महोदय ने दिया। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन नहीं करने वाले राजनीतिक दलों एवं असामाजिक तत्वों पर कठोर कारवाई करें। सी॰ वीजिल के अनुपालन के बारे में कई निर्देश दिये गये। जिले में अभी जप्त शराब की मात्र 2143 लिटर है एवं अवैध हथियार की संख्या 05 है। धारा 107 के तहत 880 लोगों पर कारवाई के लिए नोटिस दिया गया। मतदान केंद्रों पर चुनावी पाठशाला आयोजित कर निर्वाचन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी सुलभ कराने का निर्देश दिये।
आयुक्त महोदय ने कहा कि सुरक्षा र्किर्मयों को रहने और खाने पीने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। सुश्री इनायत खान जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी टीम भावना से कार्य कर रहें है स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में हमलोग सफल रहेंगे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक, आयुक्त के सचिव, अपर समाहर्ता, निर्वाचन के वरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, के साथ-साथ सभी कोषांगों के पदाधिकारी उपस्थित थें।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From