• Saturday, 23 November 2024
यहाँ लगा मेडिकल कैम्प, 12 बच्चे मिले कुपोषित

यहाँ लगा मेडिकल कैम्प, 12 बच्चे मिले कुपोषित

DSKSITI - Small

बरबीघा।

बरबीघा प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत के जगदीशपुर ग्राम में आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 15 पर आर0बी0एस0के0 टीम द्वारा छः सप्ताह से 6 वर्ष के बच्चों क स्क्रीनिंग किया गया।

जिसमें कुल 74 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई स्क्रीनिंग के दौरान पोषक क्षेत्र के बाहर के भी बच्चों की स्क्रीनिंग की गई। स्क्रीनिंग के बाद 12 बच्चे कुपोषित और 2 बच्चे अतिकुपोषित चिन्हित किया गया जिसको जिला पुर्नवास केंद्र शेखपुरा भेजने के लिए सलाह दिया गया पिरामल फाउंडेशन के नीरज कुमार के द्वारा बताया गया कि स्क्रीनिंग के दौरान 12 कुपोषित बच्चे की पहचान की गई है जिसके अभिभावकों के साथ बैठक कर के बच्चों के खान-पान, स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण आदि विषयों के बारे में बताया जाएगा और लगातार केंद्र पर इन बच्चों का बृद्धि निगरानी करके इनके पोषण स्तर में सुधार किया जाएगा।

अतिकुपोषित बच्चे के रूप में भरत पासवान के बेटा राजीव कुमार 17 माह एवं छोटे तांती की बेटी गुँजन कुमारी उम्र 12 माह के रूप में पहचान किया गया जिसको जिला पुनर्वास केंद्र शेखपुरा भेजने के लिए तैयार किया गया।नीरज कुमार द्वारा उपस्थित अभिभावकों को बच्चे की साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया हमेशा बच्चों को स्नान करके ही साफ कपड़े में केंद्र पर भेजने के लिए बताया गया और खाने से पहले और सौच के बाद साबुन से हाँथ धोने के लिए सलाह दिया गया।

जाँच शिविर में बबली कुमारी सेविका आशा उमापति देवी,कुंदन कुमार वर्मा फार्मासिस्ट, डॉ0 रणधीर राज, डॉ0 धनंजय कुमार, ए0एन0एम0 सनहेलता कुमारी, के द्वारा जाँच की गई।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

c 6

Comment / Reply From