
डायन के आरोप में लाठी, खंती, कुदाल से काट क्रूरता से बुजुर्ग की हत्या

डायन के आरोप में लाठी, खंती, कुदाल से काट क्रूरता से बुजुर्ग की हत्या
शेखपुरा
आधुनिक युग में जहां लोग चांद और मंगल ग्रह पर जा रहे हैं और तरह-तरह के अविष्कार हो रहे हैं। आज के समय में लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सहारे नईदुनिया की संरचना गढ़ रहे हैं। वैसे में आज भी कुछ लोग डायन के आरोप में किसी की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दें तो इसे अफसोस नाक ही कहा जाएगा ।
ऐसी ही एक घटना शेखपुरा जिला के अरियरी प्रखंड अंतर्गत सहायक थाना कसार के वर्षा गांव में हुई है । यहां 60 वर्षीय रामदेव मांझी उर्फ जटहा मांझी की लाठी, खंती, कुदाल, टांगी से काट काट कर हत्या कर दी गई।
घटना को शनिवार की देर रात अंजाम दिया गया । पुलिस ने लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी।
मिली जानकारी में बताया गया कि रामदेव मांझी के पड़ोसी कजरू मांझी मिलन मांझी सहित उसके परिवार के कई लोग रात्रि में अपने बीमार बच्चा को ठीक करने के लिए लेकर के रामदेव जी के घर आए और बच्चा को ठीक करने का दवाब देने लगे ।

रामदेव मांझी ने इस तरह के किसी आरोप से जब इनकार किया तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी । सभी लोग कुदाल, दांगी इत्यादि लेकर पहुंचे थे और धावा बोल दिया ।
मारपीट बेरहमी से की गई और कुदाल से कई जगह काट दिया गया। इस घटना में रामदेव मांझी का 2 पुत्र जान बचाकर किसी तरह से भागने में सफल रहा, नहीं तो उसकी भी हत्या हो जाती।
बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी गई। कसार थाना प्रभारी लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली है। मारपीट कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। अभी तक किसी का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। घटना के बाद पुलिस ने लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!